साबरमती जेल से पूरे लाव-लश्कर के साथ STF सिक्योरिटी में चल रही जेल वैन अपनी पूरी रफ्तार के साथ चल रही है. इस समय अतीक को लेकर आ रही वैन मध्यप्रदेश से गुजर कर उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश कर गई है.
अतीक अहमद को लेकर आती वैन का एक्सीडेंट
उत्तर प्रदेश की सीमा में आने से पहले ही अतीक अहमद की वैन के साथ एक हादसा हो गया. जब जेल वैन झांसी से पहले एमपी शिवपुरी रोड़ पर लश्कर थाने के पास से गुजर रही थी , उसी समय एक गाय अचानक अतीक अहमद की वैन के समाने आ गई. वैन से गाय की जोरदार टक्कर हुई. जब तक कोई कुछ समझ पाता दुर्घटना घट चुकी थी. ड्राइवर ने गाड़ी मे ब्रेक लगाया और देखा तो तब तक गाय की मौत हो चुकी थी. दुर्घटना होते ही सुरक्षाकर्मियों में हड़कंप मच गया. हलांकि इस दुर्घटना में अतीक अहमद समेत पूरी टीम सही सलामत है, और छोड़ी देर घटना स्थल पर रुकने के बाद वैन अपनी रफ्तार से चल रही है. जहां दुर्घटना हुई वहां पर करीब 5 मिनट तक वैन को रोका गया फिर नेशनल हाइवे 27 होते हुए वैन रक्सा पहुंच गई है. यहां पर अतीक अहमद को पुलिस लाइन लाया गया , फिर वहां पर थोड़ी देर के लिए गेस्टहाउस में अतीक को रखा गया.
अतीक अहमद को सबरमती जेल से लेकर आ रही वैन पलटने से बाल बाल बची . झांसी से पहले एमपी शिवपुरी रोड़ पर लश्कर थाने के पास एक गाय अचानक रोड पर आ गई, जहां से अतीक को लेकर जा रही वैन गुजर रही थी. देखें कैसे हुआ ये हादसा ….#AtiqueAhmed #AtiqAhmad #AtiqAhmed pic.twitter.com/u2CyUAasKz
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) March 27, 2023
अतीक की वैन का एक्सीडेंट शकुन या अपशकुन
अचानक हुई इस दुर्घटना को लोग अपशकुन भी मान रहे हैं. अतीक अहमद को लेकर लोग लगातार ये आशंका जता रहे हैं कि कहीं इसका भी एनकाउंटर उसी तरह ना कर दिया जाये जैसे कुख्यात गैंगस्टर विकास दूबे का किया गया था.
बुरी तरह से डरा हुआ है माफिया अतीक अहमद
आपको बता दें कि इस पूरी यात्रा के दौरान अतीक अहमद भी बुरी तरह से डरा हुआ है . यहा तक की जब कल शाम उसे बाथरुम जान क लिए गाड़ी से उतारा गया तो उसने अकेले बाथरुम के अंदर जाने तक से इंकार कर दिया