Saturday, February 15, 2025

भोजपुरी फिल्म “छोटकी दीदी बड़की दीदी” का ट्रेलर रिलीज होते ही हुआ वायरल

मनोरंजन डेस्क :  भोजपुरी सिनेमा की बहुप्रतीक्षित फिल्म “छोटकी दीदी – बड़की दीदी” Chhotki Didi Badki Didi का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वर्ल्ड वाइड फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस महिला प्रधान एक्शन फिल्म में अंजना सिंह और यामिनी सिंह ने जबरदस्त किरदार निभाए हैं। फिल्म का निर्देशन संजीव बोहरपी ने किया है, जबकि इसके निर्माता प्रदीप सिंह और प्रतीक सिंह हैं।

Chhotki Didi Badki Didi -एक्शन और इमोशन का संगम

4 मिनट 13 सेकंड के इस फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत एक शादी से होती है, जहां अंजना सिंह की शादी देव सिंह के साथ होती है। कहानी में अचानक एक ऐसा मोड़ आता है, जो दर्शकों को झकझोर कर रख देता है। अंजना सिंह का रौद्र रूप उनके पति की हत्या के बाद सामने आता है। इसके बाद, कहानी यामिनी सिंह के जीवन पर केंद्रित हो जाती है, जहां उनकी शादी मानसिक रूप से अस्थिर देवर से हो जाती है। इन घटनाओं के बीच एक्शन और इमोशन का ऐसा संगम देखने को मिलता है, जो दर्शकों को फिल्म देखने के लिए बेताब कर देगा। इस पूरी तरह से पारिवारिक और सामाजिक फिल्म है, जिसमें महिलाओं की शक्ति का एहसास होता है।

Chhotki Didi Badki Didi फिल्म के निर्माता हैं प्रदीप सिंह

फिल्म “छोटकी दीदी – बड़की दीदी” के ट्रेलर रिलीज के बाद निर्माता प्रदीप सिंह ने बताया, “यह फिल्म महिला सशक्तिकरण को एक नया आयाम देती है। इसकी कहानी और एक्शन दर्शकों के दिल को छू जाएंगे।”
निर्देशक संजीव बोहरपी ने कहा, “फिल्म में इमोशन, ड्रामा और एक्शन का बेहतरीन संतुलन है। यह दर्शकों के लिए एक नई तरह की भोजपुरी फिल्म साबित होगी।” अंजना सिंह और यामिनी सिंह ने ट्रेलर में अपने दमदार एक्शन और शानदार अभिनय से फिल्म में जान डाल दी है। अंजना सिंह का कहना है, “यह फिल्म मेरे करियर की सबसे चुनौतीपूर्ण फिल्मों में से एक है।” वहीं, यामिनी सिंह ने कहा, “इस फिल्म में काम करना मेरे लिए गर्व की बात है।”

अदाकारों ने कमाल का काम किया है

फिल्म “छोटकी दीदी – बड़की दीदी” में मुख्य भूमिकाओं में अंजना सिंह, यामिनी सिंह और देव सिंह के साथ रितेश उपाध्याय, संजय पांडेय, राम सुजान सिंह, जे नीलम, प्रेम दुबे, अयाज़ खान, निशा तिवारी मुख्य भूमिका में हैं। संगीतकार मुन्ना दुबे, गीतकार प्यारेलाल यादव और सुरेंद्र मिश्रा एवं छायांकन सावन प्रजापति का है। संकलन साहिल अंसारी, नृत्य प्रवीण शेलार और एम.के. गुप्ता, एक्शन हीरा यादव, कला रणधीर एन दास और पीआरओ रंजन सिन्हा हैं।

फिल्म का ट्रेलर इंटर10 रंगीला के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। फिल्म के धमाकेदार ट्रेलर के बाद दर्शक अब इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। “छोटकी दीदी – बड़की दीदी” महिला सशक्तिकरण, एक्शन और इमोशन का शानदार मिश्रण है। यह फिल्म दर्शकों को नए सिरे से भोजपुरी सिनेमा की खूबसूरती का एहसास कराएगी।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news