Thursday, September 12, 2024

उत्तराखंड के अति व्यस्त बाजारों का सरकार करेगी कायाकल्प, ये होगा फायदा

Market Re-Development Policy , देहरादून :  उत्तराखंड के अति व्यस्त बाजारों का सरकार कायाकल्प करेगी. इसके लिए रि-डेवलपमेंट नीति बन रही है. जल्द ही नीति कैबिनेट में जाएगी, जिसके बाद पीपीपी मोड में बाजारों का पुनर्विकास होगा. देहरादून समेत प्रदेश के कई शहरों में ऐसे बाजार हैं, जो बहुत पुराने हैं. यहां की सड़कें संकीर्ण हैं. वाहन भीतर ले जाने की मनाही है. पार्किंग की जगह नहीं है. कई बाजारों से दूरी पर वाहन पार्क करने के बाद पैदल जाना पड़ता है. इन बाजारों को अब नए सिरे से तैयार किया जाएगा. बाजारों को निजी सहभागिता से तैयार किया जाएगा. जहां एक या दो मंजिला दुकानें हैं, उनकी जगह पार्किंग के साथ कांप्लेक्स निर्माण किए जाएंगे. बाजारों की खूबसूरती बनेगी और लोगों के लिए यहां शॉपिंग आरामदायक बन जाएगी.

Market Re-Development Policy उत्तराखंड में बाजारों का होगा नवीकऱण , होंगे ये फायदे 

बाजारों में भीड़ नियंत्रण आसान होगा. व्यापारियों को भी बेहतर स्पेस मिल सकेगी. आये दिन बढ़ती आबादी और उत्तराखंड में पर्यटकों की आमद से बाजारों में भीड़ बढ़ रही है. इनके नवीनीकरण के बाद सड़कों पर और अंदर की तरफ जगह बढ़ेगी, जिसके कारण भीड़ पर नियंत्रण करना आसान होगा.

वाहनों की पार्किंग की सुविधा मिलेगी. सड़कों की चौड़ाई भी बढ़ेगी.-  सड़कों के चौड़ीकरण और लैंड मेनेजमेंट के बाद वाहनों के लिए पर्किंग की जगह बनेगी. लोग निजी वाहन से भी बाजारों के अंदर तक जा सकेंगे.

ग्राहक और व्यापारियों को बाजारों में मूलभूत व अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी. बाजारों के नवीकऱण के बाद व्यापारियों और ग्राहकों दोनों को सुविधाऐं मिलेगी. बाजारों में केवल दुकानें बनी हैं. कहीं टायलेट बाथरुम आदि की सुविधा नहीं है. ऐसे में बाजारों में काम करने वाले और बाहर से आने वाले ग्राहकों तक के लिए काफी दिक्कतें हें.  बिखरे हुए बाजार की जगह सरकार मार्केटिंग कॉम्पलेक्स बनाने की तैयारी में है जहां लोग सुविधाओं के साथ साथ शापिंग का आनंद ले सकेंगे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news