Saturday, October 5, 2024

देश राम राज्य की ओर बढ़ रहा है- उपराष्ट्रपति धनखड़

Ram Rajya  घोघला दीव बीच (दादार एवं नगर हवेली) : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने दमन एवं दीव के घोघला में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत बने फ्लैटों का उद्घाटन करते हुए कहा कि देश में हो रहे परिवर्तन के पीछे राष्ट्रीय नेतृत्व की महत्वपूर्ण भूमिका है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा, “‘नरेन्द्र’ नाम में ही वह शक्ति है, जो असंभव को संभव बना रही है.” धनखड़ ने आवास विकास के क्षेत्र में की गई प्रगति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विभिन्न सरकारी योजनाओं के अंतर्गत 21,000 से अधिक घरों का निर्माण किया गया है. उन्होंने इस प्रगति का श्रेय नेतृत्व को दिया और कहा, “यहां जो भी योजना मंजूर होती है, वह सफलतापूर्वक पूरी हो जाती है.”

Ram Rajya पिछले दस वर्षों में भारत राम राज्य की ओर बढ़ा- जगदीप धनकड़

देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों के संबंध में हुए परिवर्तनों का जिक्र करते हुए धनखड़ ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में इन पुरस्कारों के असली हकदारों को सम्मानित किया गया है और यह भारत की राम राज्य की ओर यात्रा का प्रतीक है. धनखड़ ने बुनियादी ढांचे और आवश्यक सेवाओं में सरकार की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा, “हर घर में बिजली, गैस कनेक्शन और शौचालय की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, और अब सौर ऊर्जा का भी विस्तार हो रहा है.”

उन्होंने आर्थिक सशक्तिकरण पर जोर देते हुए मुद्रा योजना के तहत लोगों को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने की बात कही. शिक्षा के महत्व पर बल देते हुए उन्होंने सभी से अपने बच्चों की शिक्षा पर ध्यान देने का आह्वान किया. धनखड़ ने जल, थल, नभ और अंतरिक्ष में भारत की समग्र प्रगति की प्रशंसा करते हुए नागरिकों से राष्ट्र निर्माण में अपने योगदान पर निरंतर विचार करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा, “हम राम राज्य की ओर बढ़ रहे हैं, और इस यात्रा में हम सभी की भूमिका महत्वपूर्ण है.”

इस अवसर पर डीएनएचएंडडीडी और लक्षदीप के प्रशासक प्रफुल्ल पटेल भी उपस्थित थे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news