Malaika’s father’s postmortem report : अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल मेहता की आत्महत्या की खबर के बाद मुंबई पुलिस भी मौके पर पहुंची थी. पुलिस के साथ फॉरेसिंक टीम ने भी छानबीन की, फिर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.अनिल मेहता की बॉडी का पोस्टमार्टम बुधवार रात 8 बजे के करीब किया गया था, अब पोस्टमार्टम की रिपोर्ट भी आ गई है.
Malaika’s father’s postmortem report में मौत से जुड़ी जानकारी आई सामने
रिपोर्ट मे अनिल मेहता की मौत से जुड़ तथ्य सामने आये हैं. अनिल अरोड़ा के घर से पुलिस को कोई सुसाईड नोट नहीं मिला था इसलिए मौत की कारण का पता लगाने के लिए कई घंटों तक पोस्टमार्टम चला. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक मृतक के शरीर पर चोट के गहरे निशान हैं. दरअसल बुधवार को मलाइका के पिता के साथ किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए पोस्टमार्टम किया गया,जो कई घंटे चला. बिसरा को बचा कर रख लिया गया है , जिसे अगर जरुरत पड़ी तो आगे भी जांच के काम में लाया जायेगा. कई घंटे तक चले पोस्टमार्टम के बाद उनके पार्थिव शरीर को परिवार को लौटा दिया गया है. आज उनका अंतिम संस्कार मुंबई में हो रहा है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टर्स ने किसी अनहोनी की बात नहीं कही है. मौत को लेकर कुछ संदिग्ध नहीं मिला है.रिपोर्ट में कहा गया है कि शरीर पर गहरे चोट को निशान हैं.जो संभवतह छठी मंजिल से गिरने के कारण लगी होगी.
आपको बता दें कि मलाइका अरोड़ा के 65 वर्षीय पिता अनिल मेहता ने 11 सितंबर की सुबह अपनी बिल्डिंग के छठे माले से कूद कर अपनी जान दे दी थी, लेकिन उनके घऱ से कोई सुसाईड नोट सा कुछ और बरामद नहीं हुआ था.
पिता की मौत को लेकर मलाइका अरोड़ा ने जारी किया था बयान
मलाइका अरोड़ा ने कहा था कि ‘हमें इस बारे में बताते हुए बेहद दुख हो रहा है कि हमारे प्यार पिता अनिल कुलदीप मेहता अब नहीं रहे. वो एक नम्र इंसान, अच्छे नाना, प्यारे पति और हमारे बेस्ट फ्रेंड थे. हमारा परिवार गहरे सदमे में है और हम मीडिया और हमारे शुभचिंतकों से इस मुश्किल वक्त में प्राइवसी की दरखवास्त करते हैं. हम आपकी समझ, सपोर्ट और इज्जत की प्रशंसा करते हैं. आपके आभारी, जॉयस, मलाइका, अमृता, शकील, अरहान, अजान, रयान, कैस्पर, डफी, बडी.’
अनिल मेहता ने अपनी जान लेने से पहले की थी बेटियों से बात
पुलिस को दी गई जानकारी के मुताबिक परिवार ने बताया कि अनिल मेहता की तबियत खराब रहती थी. मौत से ठीक पहले भी उन्होंने अपनी दोनो बेटियों को फोन किया और कहा कि वो अपनी जिंजदगी से परेशान हैं. उन्होंने फोन पर अपनी बेटियों से कहा था- , ‘I’m sick and tired.
जायस को शक हुआ तो उन्होंने ढूंढा
दरअसल अनिल मेहता और उनकी पत्नी जायस का कई साल पहले तलाक हो चुका था. पहले दोनों अलग अलग रहते थे लेकिन कुछ सालों से एक ही बिल्डिंग में एक ही फ्लोर पर रहते थे. दोनों अलग अलग फ्लैट में रहते थे लेकिन आपस की बातचीत होती रहती थी. हर दिन उनका मिलना जुलना रहता था.11 सिंतबर को जब अनिल अपनी पत्नी से मिलने नहीं आये तब उन्हें शक हुआ और वो उन्हें देखने फ्लैट के अंदर पहुंची. घर में अनिल मेहता की चप्पल थी लेकिन अनिल मेहता नहीं दिखे. शक होने पर उन्होने बालकॉनी से झांक कर देखा तो मामले का पता चला.