Lebanon Pager Attack : लेबनान में की राजधानी बेरूत, दहिया समेत कई इलाकों में हुए सीरियल पेजर ब्लास्ट के बाद मिडिल इस्ट में जंग का खतरा मंडराने लगा है. लेबनान में मंगलवार को सीरीयल ब्लास्ट हुए जो अपने तरह का अनोखा ब्लास्ट है. इससे पहले इस तरह का कोई बड़ा ब्लास्ट देखने के लिए नहीं मिला था. सिरियल ब्लास्ट के दौरान एक दस साल की बच्ची समेत 11 लोगों की मौत हो चुकी है. जानकारी के मुताबिक यहां कम से कम 5000 पेजर में ब्लास्ट हुए, जिसने पूरे बेरुत और कई दूसरे इलाकों में तबाही मचा दिया. मंगलवार को सड़क पर चल रहे लोगो के पॉकेट्स में रखे पेजर एक एक फटने लगे औक लोग लहू लुहान होकर सड़के पर तड़पते दिखाई दिये. हमले में कल से लेकर आज तक 11 लोगों की मौत और करीब 3 हजार लोगों के घायल होने की खबर है.
Lebanon Pager Attack : अमेरिका ने दी ईरान को चेतावनी
अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने इस हमले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि “हम ईरान से आग्रह करेंगे कि वो किसी भी घटना का फायदा उठाकर क्षेत्र में और अधिक अस्थिरता पैदा करने और तनाव बढ़ाने की कोशिश न करे.”
Press corps grilling State Dept. spox Matt Miller: Aren’t you holding this conflict with both hands, not allowing others, like the UN or other countries, to pressure Israel? Anyone who criticizes Israel, you go against them.
Matt Miller: Countries are free to take steps they… pic.twitter.com/65SauvQReZ
— HalalFlow (@halalflow) September 17, 2024
हमले के लिए हिजबुल्ला ने इजराइल को ठहराया जिम्मेदार
इस हमले के लिए हिजबुल्ला ने इजराइल को जिम्मेदार ठहराया है और जवाबी कार्रवाई करने का भी ऐलान किया है.इजराइल हमास युद्ध के दौरान इस अप्रत्यशित हमले में बड़ी संख्या में ईरान समर्थित हिज्बुल्लाह के लड़ाके और लेबनान में ईरान के राजदूत भी घायल हुए हैं. समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक हमले में मरने वालों में हिजबुल्लाह के दो सासंद सांसद अली अम्मार और हसन फदलल्लाह के बेटे भी शामिल हैं. इसके अलावा बेरूत के दक्षिणी इलाकों , दक्षिणी लेबनान और बेका घाटी में सबसे ज्यादा बुरा हाल है. यहां सैंकड़ों लोग घायल हुए हैं.
आउटडेटेट पेजर का इरान में क्यो हो रहा था इस्तेमाल ?
दऱअसल ये हमला अपने तरह का अनोखा हमला है औऱ मोसाद को इस तरह टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके किसी भी तंत्र को बर्बाद करने में महारत हासिल है .ये हमला उसका का बड़ा उदाहरण है. दरअसल बताया जा रहा है कि जब से इजारइल हमास के बीच लड़ाई शुरु हुई है तब से हिजबुल्ला के कई कमांडरों के निशाना बनाया जाता रहा है.इसलिए हिजबुल्लाह ने फोन नेटवर्क का इस्तेमाल करने की बजाय कंम्यूनिकेशन के लिए पेजर का इस्तेमाल करना शुरु कर दिया. पेजर रेडियो फ्रिक्वेंसी पर काम करता है और इसके जरिये बिना लीक के आसानी से संदेशो का आदान प्रदान किया जा सकता है.
हिज्बुल्लाह ने दी इजरायल को धमकी
पेजर ब्लास्ट हमले के लिए हिज्बुल्लाह ने इजरायल के मोसाद को जिम्मेदार ठहराया है औऱ धमकी दी है कि जल्दी ही इसका जवाब मिलेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लेबनान की तरफ से कहा गया है कि “हम इस आपराधिक आक्रमण के लिए इजरायली दुश्मन को पूरी तरह से जिम्मेदार मानते हैं. इस पाप भरे आक्रमण के लिए निश्चित रूप से इजरायल को उचित सजा मिलेगी.” हलांकि हिजबुल्ला इस हमले केलिए अपने खुफिया तंत्र की नाकामी को भी जिम्मेदार मानता है.
मध्यपूर्व में बढ़ा तनाव, बड़े जंग की ओर बढ रहे हैं हालात
जब से ये हमले हुए हैं तब से लगातार कहा जा रह है कि ये हमला इजारइल की खुफिया एजेंसी मोसाद की करतूत है, लेकिन अभी तक इजरायल ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. तमाम जानकारों का मानना है कि जिस तरीके से ये हमले हुए हैं,इसमें इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद माहिर है.
ब्रिटीश अखबार ने बताया मोसाद को जिम्मेदार
ब्रिटिश न्यूजपेपर ‘द गार्डियन’ के डिफेंस एंड सिक्योरिटी जर्नालिस्ट Dan Sabbagh ने लिखा है कि “हिज्बुल्लाह पर असाधारण, समन्वित हमला, जिसमें लेबनानी समूह के लोगों के द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले हजारों पेजर उड़ा दिए गए, निश्चित रूप से मोसाद का ऑपरेशन है.”
इजराइल हमास में दशकों से चल रहा है क्षद्म युद्द
अजारिल और हमास के बीच दशको से खूनी संघर्ष चल रहा है. इजराइल की खुफिया एजेंसी हमास और हिज्बुल्लाह नेताओं को अपना निशाना बनाती रही है. अब हालात ये है कि लेबनान में हुए हमले मे इजरइल की संलिप्ता उजागर होती है तो मिडिल इस्ट में तनाव बहुत अधिक बढ़ सकता