Tejashwi’s Abhar Yatra: मंगलवार से अपनी आभार यात्रा और कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम पर निकले तेजस्वी यादव पूरी तरह चुनाव मोड में आ गए है. बुधवार को नीतीश सरकार पर प्रदेश में महंगी बिजली देने का आरोप लगाते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि, हमारी सरकार आने पर 200 यूनिट फ़्री बिजली दी जाएगी.
Tejashwi’s Abhar Yatra: हमारी सरकार आने पर 200 यूनिट फ़्री बिजली दी जाएगी
नीतीश सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, “डबल इंजन सरकार होने एवं BJP/NDA के दशकों के शासन के बावजूद देश में सबसे महँगी बिजली बिहार में मिलती है. बिहार की जनता महँगे बिजली बिल तथा स्मार्ट मीटर की गड़बड़ियों से त्रस्त है. हमारी सरकार आने पर 200 यूनिट फ़्री बिजली दी जाएगी.”
डबल इंजन सरकार होने एवं BJP/NDA के दशकों के शासन के बावजूद देश में सबसे महँगी बिजली बिहार में मिलती है।
बिहार की जनता महँगे बिजली बिल तथा स्मार्ट मीटर की गड़बड़ियों से त्रस्त है।
हमारी सरकार आने पर 200 यूनिट फ़्री बिजली दी जाएगी। #TejashwiYadav #RJD #Bihar pic.twitter.com/TE8raQVgKN
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 11, 2024
मुख्यमंत्री बदहाल विधि व्यवस्था को लेकर बेखबर और बेफिक्र है.
वहीं बुधवार सुबह नेता प्रतिपक्ष ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट लिख राज्य में बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर सरकार को घेरा. तेजस्वी ने लिखा, “हाल के दिनों में सत्ता संरक्षित व संपोषित अपराधियों द्वारा अनेक नेताओं सहित सैंकड़ों लोगों की निर्मम हत्या की गयी है तथा तीन सांसदों को ‘धमकी’ मिली है. मुख्यमंत्री अपराध और बदहाल विधि व्यवस्था को लेकर बिल्कुल ही बेखबर और बेफिक्र है. अपराधियों के तांडव पर सरकार और NDA के नेताओं की चुप्पी उनके द्वारा गुंडों/बदमाशों को दिए जा रहे संरक्षण का प्रत्यक्ष प्रमाण है. बिहार की डबल इंजन सरकार अपना अस्तित्व बचाए रखने के लिए आखिर और कितनी नरबलि लेती रहेगी?”
ये भी पढ़ें-ग्रेटर नोयडा में एक्सपो सेमीकॉन इंडिया 2024 का पीएम मोदी ने किया शुभारंभ, सीएम योगी भी पहुंचे …