लगातार 10 मैच जीतने के बाद फाइनल हारना टीम इंडिया के लिए कितना तकलीफदेह था, वो गेंदबाज मोहम्मद सिराज और कप्तान रोहित शर्मा के आंसुओं में दिख गया. भारत की विश्व कप 2023 फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सके.
बच्चों की तरह रो पड़े सितारे
रविवार को एक अरब भारतीयों का दिल टूटा, लेकिन जिनको सबसे ज्यादा दर्द महसूस हुआ थे वह 11 लोगों जिन्होंने पिछले 45 दिनों में अपना सब कुछ वर्ल्ड कप के नाम कर रखा था. भारत भले ही 2023 विश्व कप नहीं जीत सका, लेकिन पूरे टूर्नामेंट में उसने जो प्रदर्शन किया वह किसी सपने से कम नहीं है. लेकिन क्रिकेट एक खेल है और खेल में हार जीत होती रहती है. रविवार को भारत का दिन खराब था. लेकिन हार के बाद जिस तरह भारतीय क्रिकेट के कुछ सबसे बड़े सितारे अपने आंसुओं पर काबू नहीं रख सके वो क्रिकेट के फैंस को और तकलीफ दे गया.
फूट-फूट के रोए सिराज
तेज़ गेंदबाज मोहम्मद सिराज तो छोटे बच्चों की तरह रोने लगे. साथी गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह उन्हें समझाते हुए नज़र आए.
Well played, we are a little sad😭😭 but we are proud of you💪💪#Siraj #Shami𓃵 #ViratKohli #RohitSharma #Bumrah #Gill #Rahul #SuryaKumarYadav #India pic.twitter.com/fACFrKvuaq
— Meraj Faateh (@MerajFaateh1) November 20, 2023
आंसू नहीं रोक पाए कैप्टन रोहित शर्मा
ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने विजयी रन बनाने के बाद टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी निराश नज़र आए. केएल राहुल अपने घुटनों पर बैठ गए तो विराट कोहली को भावनाएं छिपने के लिए अपना चेहरा टोपी से छिपाना पड़ा.
लेकिन सबसे दर्दनाक दृश्य था कप्तान रोहित शर्मा की आंखों में आंसू देखना. रोहित ने एक सच्चे खिलाड़ी की पहचान दिखाते हुए पहले विपक्षी टीम के हर सदस्य से हाथ मिलाया और अपने उन्हें बधाई दी. लेकिन जब वो डगआउट की तरफ बढ़े तो अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए. पहले कैप्टन का चेहरा लाल हो गया और फिर आंखें नम. रोहित के इस चेहरे ने करोड़ों दर्शकों का दिल तोड़ दिया.
No matter champ, we are with you. Proud of your innings and efforts. You won our hearts. These tears are a matter of time, India will win the next ICC trophy.
Rohit Sharma and Virat Kohli, the two consistent performers.
pic.twitter.com/EWCaTGpFER— Shubham Sharma (@Shubham_fd) November 19, 2023
हलांकि टीम इंडिया की हार के बाद निराश फैन्स ने रोहित और सिराज के आंसुओं का जवाब I Love Team INDIA दिया. सोशल मीडिया पर मैच हारे हो दिल नहीं लिखे हज़ारों पोस्ट नज़र आने लगे. लोग अपना फाइनल की हार से ज्यादा टीम के 10 मैच जीतने को याद करने लगे.
ये भी पढ़ें- INDvsAUS: अस्ट्रेलिया ने जीता विश्व कप क्रिकेट 2023 का फाइनल, 6ठी बार बना विश्व…