Sunday, December 8, 2024

TDP Chief Chandrababu Naidu भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार, सुबह 6 बजे CID ने की गिरफ्तारी

हैदराबाद  :  महाकौशल विकास घोटाला में कथित तौर पर संलिप्तता के मामले में आज CID ने आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री और तेलगु देशम पार्टी (TDP) के अध्यक्ष  चंद्रबाबू नायडू (TDP Chief Chandrababu Naidu) को गिरफ्तार कर लिया है.  Chandrababu Naidu को शनिवार सुबह 6 बजे गिरफ्तार किया गया है .  चंद्रबाबू नायडू को नंदयाला शहर के ज्ञानपुरम से आरके फंक्शन हाल से गिरफ्तार किया गया है. सीआईडी ने शुक्रवार देर रात Chandrababu Naidu के खिलाफ वारंट जारी किया और थोड़ी देर बाद ही गिरफ्तारी कर ली गई.

Chandrababu Naidu की धोखाधड़ी और साजिश मामले में हुई गिरफ्तारी

चंद्रबाबू नायडु पर आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने IPC की धारा 120B(आपराधिक साजिश) 420(धोखाधड़ी और बेइमानी से संपत्ति को ठिकाने लगाना)  और  465 (जालसाजी) की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया है. नायडू पर सीआईडी ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम भी लगाया गया है.

चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी के दौरान TDP कार्यकर्ताओं का हंगामा

शनिवार सुबह जब आंध्रप्रदेश सीआईडी की टीम ज्ञानपुरम के आर के फंक्शन हाल में चंद्रबाबू नायडू को गिरफ्तार करने पहुंची तो कार्यकर्ताओं ने जबर्दस्त विरोध किया. पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई.  झड़प के दौरान कार्यकर्ता ये कहते सुने गये कि किस आधार पर उनके नेता को गिरफ्तार किया जा रहा है, इसपर अधिकारियों ने कहा कि हमारे पास सबूत हैं, जो हमने उच्च न्यायलय को सौंप दिया है. रिमांड रिपोर्ट में सब मौजूद है. सीआईडी की टीम चंद्रबाबू नायडू को हेलिकॉप्टर से विजयवाडा ले गई.

 चंद्राबाबू ने दो दिन पहले ही गिरफ्तारी की जताई थी आशंका

टीडीपी अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडु ने दो दिन पहले ही ये आशंका जताई थी कि उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है. उनपर करोड़ों रुपये रिश्वत में लेने का आरोप है.

चंद्रबाबू ने कहा -सबूत है तो दिखाओ

हालांकि चंद्रबाबू नायडू को पहले से आशंका थी कि उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है . इस लिए उन्होने गिरफ्तारी के समय सीआईडी के अधिकारियों से कहा कि अगर आरोपों के सबूत हैं तो दिखाओ. इस पर अधिकारियों ने सबूत कोर्ट में जमा करने की बात कही. वहीं चंद्रबाबू नायडू के वकीलों के मुताबिक नायडू की गिरफ्तारी के बाद उन्हें मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया जहां उन्हें डायबिटीज और हाई ब्लडप्रेशर का पता चला. अब वकील इस आधार पर उनकी जमानत के लिए हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटा रहे हैं.

महाकौशल घोटाला में  संलिप्तता ?

आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू पर सेल कंपनियों के जरिये 371 करोड़ रुपये का घोटाला करने के आरोप लगे हैं.नायडू पर आरोप है कि उन्होंने युवाओं के कौशल विकास के नाम पर अलग अलग मुखौटा कंपनियों (सेल कंपनियों) में 371 करोड़ रुपये फर्जी तरीके से ट्रांसफर किये.

आंध्र प्रदेश के उद्योग मंत्री अमरनाथ ने हाल ही में चंद्रबाबू नायडू पर आरोप लगाते हुए कहा कि आंध्र प्रदेश के विभाजन से पहले हैदराबाद और आस पास के इलाकों में बड़े पैमाने पर उद्योगों की स्थापना की गई थी. इन उद्योगों में युवाओं को प्रशिक्षित करने के नाम पर सीमेंस के साथ समझौता हुआ था.

 घोटाला मामले में 4 लोग इडी की गिरफ्त में

इस घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशायल (ED) ने चार लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया है. ईडी के मुताबिक सीएम बनने के बाद चंद्रबाबू नायडू ने 3 हजार 3 सौ करोड़ की लागत से 6 क्लसटर्स की स्थापना की थी,जिसमें तय किया गया था कि राज्य सरकार 370 करोड़ देगी और बाकी का खर्चा सीमेंस वहन करेगी.लेकिन सीएम रहते हुए चंद्रबाबू नायडू ने 371. 25 करोड़ रुपये 6 सेल कंपनियों में ट्रांसफर कर दिये और इसके दस्तावेज भी नष्ट कर दिये गये. इस मामले में चार लोग गिरफ्तार है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news