Tuesday, October 8, 2024

सुकमा में अंधविश्वास का खूनी खेल,जादू टोना के शक में 5 लोगों का पीट पीट कर हत्या

Sukma Witchcraft :  छत्तीसगढ़ के आदिवासी बहुल जिले सुकमा के एक गांव में पांच लोगों को कुछ लोगों ने पीट पीट कर मार डाला . आरोप है कि जादू टोने के शक में इस गांव में ही रहने वाले दो पति पत्नी और एक महिला को पीट पीट कर मार डाला गया. मामले की छानबीन करने पहुंची पुलिस ने 5 लोगों की हत्या के मामले में गांव के ही पांच लोगों को अपनी हिरासत में लिया है और उनलोगों से कड़ी पूछताछ की जा रही है. ये घटना सुकमा के कोंटा थाना के एकतल गांव में हुई है. जिन लोगों की मौत हो गई है उनके नाम हैं – मौसम कन्ना, पत्नी मौसम बिरी (मौसम कन्ना की पत्नी) ,  मौसम बुच्चा और उसकी पत्नी मौसम आरजू .एक और महिला है जिनका नाम लच्छी है. घटना रविवार की सुबह की है. जब लोगों ने इन पांचो को जादू टोना करने के शक में लाठी डंडों से जमकर पीटा.इतना पीटा कि उनकी मौत हो गई.

Sukma Witchcraft : पांच लोगों को पांच लोगों ने ही पीट कर मार डाला 

पुलिस के मुताबिक जैसे ही उन्हें घटना क जानकारी मिली ,वैसे ही  पुलिस मौके पर पहुंची और गांव से ही  5 आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया . गिरफ्तार आरोपियों के नाम है –  सवलम हिड़मा, सवलम राजेश,  करम सत्यम, पोडियाम एंका और , कुंजम मुकेश . इन लोगों के पर आरोप है कि दो पति पत्नी और एक महिला पर  इन लोगों को जादू टोना करने के शक था, इस लिए इन्होंने इन पांच लोगों ने मिलकर उन्हें इतना पीटा कि उनकी मौत हो गई.

बीचे सप्ताह में बच्चे समेत 4 लोगों की हुई थी हत्या

जांच के लिए आई पुलिस ने बताया कि बीचे सप्ताह इसी तरह की एक घटना बलौदाबाजार-भाटपारा जिले में हुई थी जहां बृहस्पतिवार को कथित तौर पर जादू-टोने के शक में 11 महीने के बच्चे समेत एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या कर दी गई थी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news