Friday, January 17, 2025

Sukma gunfight: छत्तीसगढ़ में माओवादियों के साथ मुठभेड़ में 2 जवान घायल: पुलिस

सोमवार रात छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के गोमगुड़ा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के आधार शिविर पर माओवादियों द्वारा हमला किए जाने के बाद माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में दो जवान घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि घायलों की हालत स्थिर है.

Sukma gunfight: कहा घटी घटना

सुकमा के पुलिस अधीक्षक किरण चौहान ने बताया कि सीआरपीएफ की 241वीं बटालियन ने चिंतलनार थाना क्षेत्र के गोमगुड़ा में अग्रिम परिचालन बेस (एफओबी) स्थापित किया था, जहां यह घटना घटी.

कोबरा बटालियन के दो जवान घायल

घायल जवानों की पहचान सीआरपीएफ की बेहतरीन जंगल युद्ध इकाई कोबरा बटालियन 206 के कमांडो के रूप में की गई है. एसपी ने कहा, “हमले के बाद घायलों को तुरंत नजदीकी चिकित्सा सुविधा में ले जाया गया.” एसपी ने आगे कहा कि घने और दूरदराज के जंगली इलाकों में पुलिस कैंपों की स्थापना से माओवादियों के खिलाफ अभियान तेज हो गया है. उन्होंने कहा, “पिछले एक साल में सुरक्षा बलों ने उन इलाकों में 16 नए पुलिस कैंप खोले हैं, जिन्हें पहले माओवादियों का गढ़ माना जाता था. इस रणनीतिक विस्तार से हताश माओवादी तेजी से कैंपों और उनके सुरक्षाकर्मियों को निशाना बना रहे हैं.”

ये भी पढ़ें-EC tells Congress: ‘महाराष्ट्र चुनाव में मनमाने ढंग से मतदाताओं के नाम नहीं हटाए जाएंगे या जोड़े गए’

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news