Stock Market Crash : शेयर मार्केट में आज सुबह से ही गिरावट देखी जा रही थी. सोमवार को बाजार खुलने के सथ ही शुरुआती कारोबार भारी गिरावट के साथ शुरु हुआ. शाम होते होते सेंसेक्स 1272 अंक तक टूट गया और 84,299 लेवल पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 356 अंक से ज्यादा गिरकर 25,822.25 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स औऱ निफ्टी दोनों इंडेक्स के अलावा बैंक निफ्टी भी 849 अंक टूटा और 52984 पर बंद हुआ. लार्ज कैप से लेकर स्मॉल कैप तक गिरावट देखी गई.
Stock Market Crash : 3 लाख करोड़ का नुकसान
बाजार को आज करीब तीन लाख करोड़ के नुकसान हुआ है. शेयर बाजार में आई भारी गिरावट, BSE SENSEX में गिरावट के बाद मार्केट कैप 3 लाख 60 हजार करोड़ कम होकर 4,74,32,594 करोड़ पर आ गया. वहीं एक सप्ताह के पहले दिन सेंसेक्स का मार्केट कैप 4,77,93,022.68 करोड़ था.
कौन से 10 शेयर सबसे ज्यादा गिरे
लार्ज कैप स्टॉक में मैक्रोटेक देव्स के शेयर में 5 प्रतिशत की कमी आई.
अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर में 4 प्रतिशत की कमी आई
हीरोमोटोकॉर्प के शेयर 4.11 फीसदी की कमी आई.
मिडकैप स्टॉक शेयरों में Bharti Hexacom के शेयर 4 प्रतिशत टूटे
इंडिया होटल कॉर्पोरेशन के शेयर 3.60 प्रतिशत गिरे
ऑरोबिंडो फॉर्मा के शेयर में 3.35 प्रतिशत की कमी आई.
स्मॉल कैप स्टॉक में स्टारलिंक के शेयर 5 प्रतिशत कम हुए.
आधार हाउसिंग फाइनेंस के शेयर 3.91 प्रतिशत टूटे
राइट्स के शेयर में 3.68 फीसदी की कमी आई.
IIFL Finance का स्टॉक 3.11 फीसदी गिरा.
ये भी पढ़े :- अहमदाबाद में व्यापारी से 1 करोड़ 30 लाख की ठगी, Anupam Kher की…