दिल्ली : 2025 विधान सभा चुनाव का समय जैसे जैसे नजदीक आता जा रहा है दिल्ली में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ती जा रही है. इन सबके बीच कांग्रेस की रणनीति ने सभी पार्टियों को चौंका दिया है. चौंकाने वाली ये रणनीति है कांग्रेस का एग्रेसिव कैंपेन. इस बार कांग्रेस पार्टी बेहद एग्रेसिव मोड में चुनाव कैंपेन करने मैदान में उतर गई है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव Devendra Yadav की अगुवाई में चल रही दिल्ली न्याय यात्रा ने कांग्रेस पार्टी में एक नया जोश भर दिया है. शुरू में ही इतनी ताकत के साथ चुनावी कैंपेन करना विपक्षी पार्टियों को चौंका रहा है लेकिन दिल्ली की जनता को कांग्रेस के ये तेवर पसंद आ रहे हैं और शायद यही वजह है कि दिल्ली न्याय यात्रा को जन समर्थन मिल रहा है.
न्याय यात्रा को मिल रहा जनसमर्थन
दिल्ली न्याय यात्रा के 29वें दिन शुक्रवार को ये यात्रा नरेला से शुरू हो कर ,बवाना होते हुए रिठाला विधान सभा पहुंची. पूरे रास्ते कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव का फूल माला से स्वागत हुआ. प्रदेश अध्यक्ष हर जगह सभा में शामिल होते हुए आगे बढ़ते रहे. चलते चलते स्थानीय लोगों का अभिवादन भी स्वीकार करते रहे.
Devendra Yadav ने खेला बड़ा दांव
इस बार कांग्रेस के बदले तेवर देख कर विपक्षी पार्टियां परेशान हैं. एग्रेसिव चुनाव प्रचार के अलावा परेशानी का सबब कांग्रेस के वादे भी हैं. आम आदमी पार्टी और बीजेपी को मात देने के लिए कांग्रेस एक बड़ा दांव खेलने जा रही है. कांग्रेस का कहना है कि अगर दिल्ली में उनकी सरकार बनी तो 200 यूनिट नहीं बलकि हर वर्ग के लोगों को 400 युनिट बिजली मुफ्त मिलेगी. अभी तक आम आदमी पार्टी केवल 200 युनिट बिजली ही मुफ्त दे रही है. कांग्रेस का ये वादा गेम चेंजर भी साबित हो सकता है.
Devendra Yadav को मिला युवाओं का साथ
इसके अलावा खास बात ये है कि इस बार दिल्ली न्याय यात्रा में युवाओं की भागीदारी साफ तौर पर दिख रही है. हर तबके के युवा देवेंद्र यादव के साथ जुड़ते जा रहे हैं. दिल्ली विश्व विद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष ने भी देवेंद्र यादव के साथ मंच साझा किया और कहा कि इस बार दिल्ली का युवा दिल से कांग्रेस के साथ जुड़ा है जिसका रिजल्ट 2025 के चुनाव रिजल्ट में दिखेगा. युवाओं ने ठाना है कांग्रेस को जिताना है.
सचिन पायलट भी न्याय यात्रा में हुए शामिल
इस यात्रा में देवेंद्र यादव को पार्टी के बड़े और पुराने अनुभवी नेताओं का भी साथ मिल रहा है. हर मंच पर उनके स्वागत में पुराने और अनुभवी कांग्रेसी नेता दिख रहे हैं जो कि एक अच्छा संकेत है. कांग्रेस के कद्दावर नेता सचिन पायलट और पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष भी आज दिल्ली न्याय यात्रा में शामिल हुए. सचिन पायलट ने देवेंद्र यादव के साथ मंच साझा करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी और न्याय यात्रा को इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए बधाई भी दी.
विपक्ष पर जोरदार हमला
जब पार्टी के बड़े और बुजुर्ग नेता साथ आ रहे हैं तो देवेंद्र यादव इस मौके को गंवा नहीं रहे हैं. बुजुर्गों का आशीर्वाद लेने के साथ साथ मंच से आम आदमी पार्टी और बीजेपी पर निशाना भी साध रहे हैं. देवेंद्र यादव ने बेरोजगारी,भ्रष्टाचार,बदहाल सड़कें,पीने का पानी और सुरक्षा को मुद्दा बना रखा है और जाहिर तौर इन सब से परेशान दिल्ली की जनता का भरोसा कांग्रेस पर बढ़ता जा रहा है जिसे देखकर आप और बीजेपी में खलबली मच गई है.