Srinagar freeze: श्रीनगर में शीतलहर का प्रकोप जारी है और तापमान -4.1 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है. हालांकि शीत लहर स्थानीय व्यवसाय और होटलों के लिए वरदान साबित हुई है, क्योंकि पर्यटकों की संख्या में इससे काफी वृद्धि हुई है और डल झील भी पर्यटकों से भर गई है.
पर्यटकों से भर गया कश्मीर की राजधानी
सर्दी का लुत्फ उठाने देशभर से पर्यटक कश्मीर की राजधानी पहुंचने लगे है. सभी जगह भारी सर्दियों के कपड़े पहने हुए निवासियों और पर्यटकों को ठंड के मौसम से निपटने के लिए अलाव के पास बैठे नज़र आ रहे हैं.
समाचार एजेंसी एएनआई को राजस्थान से आए एक पर्यटक ने बताया, “श्रीनगर में बहुत ठंड है. तापमान में गिरावट आई है. हालांकि, हम यहां सर्दियों का आनंद लेने आए हैं और यहां बहुत सारे अन्य पर्यटक भी हैं.”
#WATCH | Kashmir shivers as temperature dips to minus degree celsius due to the cold wave; visuals from Srinagar. pic.twitter.com/6NU9q8dbZK
— ANI (@ANI) December 7, 2024
अभी और गिरेगा तापमान- IMD
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार तापमान में और गिरावट आने की संभावना है. इसके अलावा, राज्य में एक या दो बार बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की भी उम्मीद है. इससे पहले 6 दिसंबर को श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
भारतीय मौसम विभाग ने बताया की, 8 दिसंबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और उत्तर-पश्चिम भारत के आसपास के मैदानी इलाकों को प्रभावित कर सकता है, जिसके परिणामस्वरूप सर्दी और भी गंभीर हो सकती है.
Kashmir shivers as Srinagar records season`s coldest night at minus 4.1 degree celsius pic.twitter.com/TMeexgGyfT
— Basit Zargar (باسط) (@basiitzargar) December 6, 2024
सर्दियों में, कोहरा श्रीनगर को किसी पुराने समय के भूले-बिसरे शहर जैसा महसूस कराता है. शाम को जल्द सड़कें शांत हो जाति है. लोग घरों में दुबक जाते है. कश्मीरी घरों में कांगड़ी की गर्मी लोगों को आराम पहुंचाती है तो वहीं पर्यटकों की भीड़ उनके मन में अच्छे व्यवसाय और भविष्य की उम्मीद पैदा करती है.
ये भी पढ़ें-Bihar board exams: BSEB ने कक्षा 10, 12 परीक्षा 2025 की तारीखों की घोषणा, देखिए टाइम टेबल