Saturday, November 15, 2025

ध्रुव जुरेल और ऋषभ पंत दोनों को मिलेगा मौका? कोलकाता टेस्ट के लिए भारत की संभावित टीम यहाँ देखें

- Advertisement -

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच कल 14 नवंबर से कोलकाता में खेला जाएगा. इस सीरीज में टीम इंडिया का सामना मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के विजेता साउथ अफ्रीका से होगा. दोनों टीमें इस समय शानदार फॉर्म में हैं और एक से बढ़कर एक स्टार खिलाड़ियों से सजी हुई हैं. ऐसे में क्रिकेट प्रेमियों को एक कांटे की टक्कर वाला मुकाबला देखने को मिल सकता है.

भारत की बल्लेबाजी
साउथ अफ्रीका की मजबूत गेंदबाजी के खिलाफ भारत को एक दमदार बल्लेबाजी क्रम की जरूरत होगी. टीम के पास केएल राहुल, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, साईं सुदर्शन और देवदत्त पडिकल जैसे विकल्प मौजूद हैं. टॉप ऑर्डर में गिल, राहुल और जायसवाल का खेलना लगभग तय है.

टीम के लिए सबसे बड़ी चुनौती ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल को खिलाने को लेकर है. टीम को दोनों में से किसी एक को ही चुनना होगा. लेकिन अगर जुरेल खेलते हैं को साई सुदर्शन को बाहर किया जा सकता है. पंत अभी चोट से वापसी कर रहे हैं, जबकि ध्रुव जुरेल का हालिया फॉर्म शानदार रहा है. हालांकि, अनुभव को देखते हुए पंत को टीम में जगह मिलने की संभावना अधिक है.

भारत की गेंदबाजी
कोलकाता की पिच हमेशा से स्पिनर्स के लिए मददगार रही है. इसके चलते कोलकाता टेस्ट में तीन स्पिनर्स कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा के साथ उतर सकती है. इसके साथ मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप तेज गेंदबाजी की कमान संभालेंगे.

भारत की संभावित टीम
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, ध्रुव जुरेल, शुभमन गिल(कप्तान), ऋषभ पंत(विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, आकाशदीप

भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
पहला टेस्ट (14-18 नवंबर)- कोलकाता
दूसरा टेस्ट (22-26 नवंबर)- गुवाहाटी

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news