Thursday, November 13, 2025

RCB की जीत का जश्न पड़ा भारी, पुलिस ने फैंस पर बरसाईं लाठियां

- Advertisement -

RCB Kalburgi Lathicharge:रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने IPL 2025 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया. 3 जून 2025 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल में RCB ने पंजाब किंग्स को 6 रनों से हराकर अपनी पहली IPL ट्रॉफी हासिल की. इस जीत ने बेंगलुरु और पूरे कर्नाटक में फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह भर दिया. लेकिन कर्नाटक के कलबुर्गी के एसवीपी चौक पर यह जश्न उस समय बेकाबू हो गया, जब पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा.

RCB Kalburgi Lathicharge : जीत के बीच फैंस का सड़कों पर उत्सव

RCB की इस ऐतिहासिक जीत के बाद कर्नाटक के कलबुर्गी में फैंस ने सड़कों पर उतरकर जश्न मनाया. एसवीपी चौक पर सैकड़ों फैंस ढोल-नगाड़ों और ‘ई साला कप नमदे’ के नारों के साथ उत्साह में डूब गए. लोग झंडे लहराते हुए और गीत गाते हुए अपनी टीम की जीत का उत्सव मना रहे थे. सड़कों पर ट्रैफिक रुक गया और पूरा इलाका उत्सव के रंग में रंग गया. फैंस का यह जोश देखकर लग रहा था कि यह जीत उनके लिए एक लंबे इंतजार का फल है.

हालांकि, यह उत्सव जल्द ही अनियंत्रित हो गया. भीड़ बढ़ती गई और स्थिति को संभालना मुश्किल हो गया. कर्नाटक पुलिस को आखिरकार हस्तक्षेप करना पड़ा. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा गया कि पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया. कुछ पुलिसकर्मी लाठियां लेकर फैंस को हटाने की कोशिश करते दिखे. इस कार्रवाई की सोशल मीडिया पर कई लोगों ने आलोचना की और इसे शांतिपूर्ण जश्न के खिलाफ अत्यधिक बल प्रयोग बताया. हालांकि, इस घटना में किसी बड़ी चोट की खबर नहीं आई.

RCB की जीत का सफर

फाइनल में RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 190 रनों का स्कोर खड़ा किया. कप्तान राजत पाटीदार के नेतृत्व में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. जवाब में पंजाब किंग्स की टीम 6 रनों से टारगेट से चूक गई. यह जीत RCB के लिए 18 साल के लंबे इंतजार के बाद आई, क्योंकि इससे पहले वे 2009, 2011 और 2016 में फाइनल हार चुके थे. इस जीत ने न केवल टीम, बल्कि पूरे बेंगलुरु और कर्नाटक के फैंस को एक नई खुशी दी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news