Saturday, November 15, 2025

बावुमा का विकेट कुलदीप यादव के लिए बड़ा मोड़, जानें क्या है पीछे की खास वजह

- Advertisement -

नई दिल्ली: कुलदीप यादव के लिए ना सिर्फ कोलकाता टेस्ट बल्कि उसकी पहली पारी में लिया साउथ अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा का विकेट भी खास बन गया है. और, इसी के साथ रेड बॉल क्रिकेट में कुलदीप यादव एक बार फिर से छाते हुए नजर आए. कुलदीप यादव के लिए कोलकाता टेस्ट के खास होने की वजह सिर्फ इतनी है कि ये उनका ईडन गार्डन्स पर पहला टेस्ट मैच है. इससे पहले करियर में उन्होंने जो भी 15 टेस्ट खेले, उसमें से कोई भी ईडन गार्डन्स पर नहीं खेले.

कुलदीप यादव के लिए बावुमा का विकेट खास क्यों?
अब सवाल है कि कुलदीप यादव के लिए टेंबा बावुमा का विकेट कैसे खास बन गया? साउथ अफ्रीका के कप्तान का विकेट लेकर भारत के चाइनामैन गेंदबाज ने दरअसल एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. ऐसा कर उन्होंने भारतीय सरजमीं पर अपने 150 विकेट पूरे कर लिए. मतलब, टेंबा बावुमा भारत में लिए इंटरेनशनल विकेटों में उनके 150वें शिकार रहे.

कुलदीप ने कैसे उखाड़े बावुमा के पांव?
कुलदीप यादव ने टेंबा बावुमा को लेग स्लिप पर खड़े ध्रुव जुरेल के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया. कप्तान बावुमा 11 गेंदों का सामना कर सिर्फ 3 रन ही बना सके.

भारत में ऐसा करने वाले कुलदीप 9वें गेंदबाज
कुलदीप यादव भारत में 150 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले 9वें गेंदबाज हैं. ये कारनामा उन्होंने 87 पारियों में कर दिखाया है. कुलदीप से पहले जिन 8 गेंदबाजों 150 या उससे ज्यादा विकेट झटके हैं, उनमें सबसे ऊपर 476 विकेटों के साथ अनिल कुंबले का नाम है. उनके बाद 193 पारियों में 475 विकेट लेकर अश्विन हैं. हरभजन ने 201 पारियों में 380 विकेट चटकाए हैं. रवींद्र जडेजा के भी फिलहाल 377 इंटरनेशनल विकेट भारत में हैं. कपिलदेव ने 202 पारियों में 319 विकेट लिए हैं. जबकि श्रीनाथ के 211, जहीर के 201 और मोहम्मद शमी के 168 विकेट हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news