Saturday, October 5, 2024

SP PDA Yatra: उपचुनाव से पहले एसपी ने आजमगढ़ से निकाली ‘संविधान बचाओ पीडीए सामाजिक न्याय साइकिल यात्रा’

SP PDA Yatra: 2024 के लोकसभा चुनाव में ‘पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक’ (पीडीए) के फॉर्मूले पर भरोसा करने वाली समाजवादी पार्टी यूपी में 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में इस आजमाए हुए फॉर्मूले को फिर से आजमाना चाहती है. गांधी जयंती पर पार्टी ने आजमगढ़ से ‘संविधान बचाओ पीडीए सामाजिक न्याय साइकिल यात्रा’ की शुरुआत की, जिसका समापन 10 अक्टूबर को अयोध्या के मिल्कीपुर में होगा, जो दिवंगत सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि भी है.
यात्रा बिलरियागंज, महराजगंज, कप्तानगंज, अतरौलिया, जलालपुर, अंबेडकर नगर, कटेहरी होते हुए मिल्कीपुर (अयोध्या) में समाप्त होगी, जहां समाजवादी पीडीए पंचायत का आयोजन किया जाएगा.

SP PDA Yatra: हम संविधान और आरक्षण बचाने यात्रा निकाल रहे हैं-एसपी अध्यक्ष

यात्रा को हरी झंडी दिखाते हुए सपा विधायक और पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव ने कहा, “हम सभी को शांति और भाईचारे का संदेश देना चाहते हैं. हर जगह बेरोजगारी है और सरकार अपने स्वार्थ के लिए लोगों को गुमराह करने में लगी हुई है. लोकसभा चुनाव में पीडीए के लोगों ने इंडिया ब्लॉक के साथ मिलकर बहुत मेहनत की है और 2027 में भी हम सरकार बनाएंगे और अखिलेश यादव फिर से यूपी के मुख्यमंत्री बनेंगे.”
एसपी के जिला अध्यक्ष (आजमगढ़) हवलदार यादव ने कहा, “हम संविधान और आरक्षण बचाने के लिए यह यात्रा निकाल रहे हैं. 10 अक्टूबर को फैजाबाद में फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद की मौजूदगी में विशाल जनसभा के साथ इसका समापन होगा.”

पीडीए हमारी प्राथमिकता है और हमारी रणनीति का भी हिस्सा है

सपा द्वारा फिर से पीडीए के फॉर्मूले पर दांव लगाने पर बोलते हुए सपा प्रवक्ता सुनील सिंह ‘साजन’ ने कहा, “पीडीए हमारी प्राथमिकता है और हमारी रणनीति का भी हिस्सा है. इसने मोदी जी को 2024 के लोकसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत हासिल करने से रोक दिया. जिस तरह से यूपी में पीडीए के लोगों से आरक्षण छीनने की साजिशें रची जा रही हैं और जिस तरह से भाजपा शासन में उन पर अत्याचार हो रहे हैं, भगवा पार्टी अब जान गई है कि पीडीए ही वह कारक है जो उन्हें हरा सकता है और खत्म कर सकता है.”
उन्होंने कहा, “पीडीए यात्रा के साथ-साथ पीडीए पंचायतें पूरे राज्य में आयोजित की जा रही हैं, क्योंकि हम अपनी सफलता और कुछ जिलों में अपनी विफलता के कारणों को जानने की कोशिश कर रहे हैं. यह रणनीति 2027 के यूपी विधानसभा चुनावों में भाजपा का सफाया कर देगी. उपचुनावों में हम अपनी और भाजपा तथा उसके सहयोगियों की जीती हुई सीटें बरकरार रखेंगे.”

जल्द होंगे यूपी की इन 10 सीटों पर चुनाव

जिन 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं, उनमें अंबेडकर नगर की कटेहरी, मैनपुरी की करहल, अयोध्या की मिल्कीपुर, मुजफ्फरनगर की मीरापुर, गाजियाबाद, मिर्जापुर की मझवां, कानपुर नगर की सीसामऊ, अलीगढ़ की खैर, प्रयागराज की फूलपुर और मुरादाबाद की कुंदरकी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-an Suraaj Party launched: नीतीश कुमार बिहार चलाने के लिए सही शारीरिक, मानसिक और राजनीतिक स्थिति में नहीं हैं -प्रशांत किशोर

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news