Sonamarg Z-Morh tunnel : श्रीनगर–पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग में जेड मोड़ (Sonamarg Z-Morh tunnel) टनल का उद्घाटन किया. सोनमर्ग जेड मोर सुरंग श्रीनगर-कारगिल-लेह राजमार्ग पर गांदरबल में बनाया गया है. ये टनल समुद्रतल से 8650 फीट की ऊंचाई पर है और इसकी लंबाई साढे 6 किलोमीटर है. इस टनल के बन जाने से पर्यटकों के लिए पूरे साल इस पर्यटक स्थल पर पहुंचना संभव हो पायेगा.इस टनल के निर्माण में 2,716.90 करोड़ रुपये की लागत आई है. उद्घाटन समारोह के समय पीएम मोदी के साथ जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा,सीएम उमर अब्दुल्ला और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के साथ डॉ जितेंद्र सिंह भी मौजूद थे.
Sonamarg Z-Morh tunnel ने कहा – आज देश भर में उत्सव का माहौल
टनल के उद्घाटन के समय पीएम मोदी ने कहा कि “ये मौसम, ये बर्फ, ये बर्फ की सफेद चादर से ढकी खूबसूरत पहाड़ियां, इन्हें देखकर दिल एकदम प्रसन्न हो जाता है। 2 दिन पहले हमारे मुख्यमंत्री जी ने सोशल मीडिया पर यहां की कुछ तस्वीरें शेयर की थी। उन तस्वीरों को देखने के बाद यहां आपके बीच आने के लिए मेरी बेसब्री और बढ़ गई थी।.”
आज देश के हर कोने में उत्सव का माहौल
पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन बहुत खास है. देश के हर कोने में उत्सव का माहौल है. आज ही से प्रयागराज में महाकुंभ आरंभ हुआ है. पंजाब समेत पूरा उत्तर भारत लोहड़ी का पर्व मना रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि सोनमर्ग में भी ये मौसम यहा के लोंगों के लिए खुशहाली लेकर आता है. देश भर से सैलानी यहां पहुंच रहे हैं. कश्मीर की वादियों में आकर वो लोग आपकी मेहमाननवाजी का भरपूर आनंद ले रहे हैं.
मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने की पीएम मोदी की तारीफ की
टनल के उद्घाटन के बाद वहां जनसभा को संबोधित करते हुए जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री मोदी की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने राज्य में बिना गड़बड़ी के जम्मू- कश्मीर में सुरक्षित और निष्पक्ष वातावरण में चुनाव कराये. सीएम उमर ने कहा कि लोग सवाल करते हैं कि प्रदेश को रियासत का दर्जा कब मिलेगा, तो मैं लोगों को इशका जवाब देता हूं कि मुझे पूरा यकीन है कि पीएम मोदी योग दिवस के मौके पर अपना वादा पूरा करेंगे.मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अपने संबोधन में गगनगीर हमले में बलिदानी हुए लोगों को भी याद किया.