Friday, December 13, 2024

अतीक अहमद की हत्या मामले की जांच कर रही एसआईटी ने किया काम शुरु, हत्या का सीन रिक्रियेट कर करेंगे जांच

प्रयागराज

अतीक अहमद (Atique Ahmed Murder) और अशरफ की हत्या की जांच के लिए बनाई गई SIT की टीम ने मामले की जांच शुरु कर दी है. इसके लिए SIT की टीम हत्या की पूरी वारदात के सीन को रिक्रिएट करने की तैयारी में है. अतीक अहमद (Atique Ahmed Murder) और उसके भाई अशरफ की हत्या की जांच के लिए बनाई गई SIT ने शाहगंज लोकल पुलिस से मामले की सारी जानकारी ले ली है और किसी भी समय क्राइम सीन का रिक्रिएशन कर सकती है. चूकि दोनों की हत्या रात के समय में हुई थी इसलिए रात को रिक्रिएशन भी किया जा सकता है.

य़े भी पढ़ें:-

घर में सामान बिखरा छोड़ अतीक के ससुराल वाले हुए फरार

अतीक अहमद और अशरफ की हत्या की जांच शुरु

SIT की टीम उन पुलिसकर्मियों से सिलसिलेवार पूछताछ करेगी जो हत्या की रात अतीक अहमद के साथ मौजूद थे. अतीक अहमद की सुरक्षा के लिए उस रात कितने पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात थे सबका आंकड़ा लिया गया हैं.

अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को जब मेडिकल के लिए ले जाया गया था तो सरकारी असलहों के साथ कितने पुलिसकर्मी चल रहे थे और कितनों के पास नही थे. SIT ये भी जांच करेगी कि हमलावरों के हमला करने से लेकर उन्हे पकड़ने में कितने पुलिसकर्मियों ने कोशिश की और कितना समय उन्हें काबू करने में लगा

ये भी पढ़े :-

अतीक अहमद की हत्या से पहले पत्नी शाइस्ता ने लिखा था सीएम…

SIT अपनी रिपोर्ट 2 महीने में सरकार को सौंपेगी

आपको बता दें  कि अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या के मामले की जांच के लिए बनाई गई एसआईटी बनाई गई है, इसकी जिम्मेदारी ADG  प्रयागराज जोन को  दी गई है. इस एसआइटी के कामकाज की मॉनेटरिंग के लिए भी एक एसआईटी बनाई गई है.   डबल हत्या के लिए बनाई गई एसआटी दो महीने में अपनी रिपोर्ट सौपेगी.

इस बीच पुलिस उन तीनों हत्यारोपियों की क्राइम कुंडली खंगालने में जुटी है, जिन्होंने डबल मर्डर को अंजाम दिया. सूत्रो के मुताबिक तीनों आरोपियों ने कई चौकाने वाले खुलासे किये हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news