Thursday, September 12, 2024

Paris Paralympics 2024 में भारतीय महिला खिलाडियों ने मचाया धमाल,अवनि ने गोल्ड तो मोना अग्रवाल ने ब्रोन्ज पर किया कब्जा

Paris Paralympics 2024 पेरिस पैरा ओलंपिक में भारतीय महिला खिलाडियों ने कमाल के प्रदर्शन के साथ  शुरुआत की है. निशानेबाज अवनि लेखरा (Avani Lekhara) ने जबर्दस्त  प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा किया .अवनी ने R2 वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (SH1) प्रतियोगिता में आज (30 अगस्त) को देश के पेरिस पैरा ओलंपिक में पहला स्वर्ण पदक दिलाया. अवनि ने ये गोल्ड मैडल पैरालंपिक रिकॉर्ड के साथ अपने नाम किया. शूटिंग  इवेंट में ही दूसरी भारतीय खिलाड़ी  मोना अग्रवाल ने कांस्य पदक जीता. पेरिस ओलंपिक में इन दो खिलाडियों  के पदक के साथ पैरालंपिक गेम्स 2024 में भारत का पदक तालिका में खाता खुला है.

Paris Paralympics 2024 के पदक विजेताओं को पीएम ने दी बधाई

पेरिस ओलंपिक में गोल्ड का साथ पदक तालिका में खाता खोलने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने भारती खिलाडी को बधाई. पीएम मोदी ने अवनि के  स्वर्ण पदक जीतने पर सोशल मीडिया एक्स पर लिखा

भारत ने #पैरालंपिक2024 में अपना पदक खाता खोला 

@AvaniLekhara को R2 महिला 10M एयर राइफल SH1 इवेंट में प्रतिष्ठित स्वर्ण जीतने के लिए बधाई। उन्होंने इतिहास भी रच दिया है क्योंकि वह 3 पैरालंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट हैं! उनका समर्पण भारत को गौरवान्वित करता है”

Paralympics में अवनि का प्रदर्शन

22 साल की अवनि ने R2 वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (SH1) के फाइनल में 249.7 अंक बनाए, जो अपने आप में एक पैरा ओलंपिक रिकॉर्ड है. वहीं इसी प्रतियोगिता में मोना ने 228.7 अंक स्कोर करके ब्रॉन्ज हासिल किया.अवनि ने 2010 टोक्यो पैरालंपिक में भी इसी(R2 वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (SH1)   स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता था. यानी अपनी ने अपने टाइटल को बरकरार रखा है. साउथ कोरिया की ली युनरी ने इश इवेंट में रजत पदक हासिल किया.

अवनि के नाम रिकॉर्ड

अवनि पैराओलंपिक के किसी प्रतियोगिता में दो बार स्वर्ग पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं.अवनि ऐसी पहली भारतीय एथलीट हैं जिन्होंने पैरालंपिक गेम्स में लगातार दो गोल्ड मेडल जीते हैं.इतना ही नहीं  अवनि के नाम तीन मेडल जीतने का रिकार्ड भी बन गया है. अवनि ने टोक्यो पैरालंपिक में भी 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में कांस्य पदक जीता था.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news