Wednesday, November 6, 2024

शहनाज गिल के डांस मूव ने किया कमाल, सजना वे सजना ने लांच होते ही मचाया धमाल 

Sajna Ve Sajna : डबली बबली शहनाज गिल #Shahnawaz Gil का पहला आइटम सांग सजना वे सजना ने लांच होते ही धमाल मचा दिया है. राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘विकी विद्या का वो वाला वीडियो” में शहनाज ने ये आइटम सांग किया है, जो जबर्दस्त है . बालीवुड की किसी फिल्म में शहनाज गिल का ये पहला आइटम सांग है.

Sajna Ve Sajna : नये वीडियो के साथ आया फिल्म चमेली का ये गाना 

ये गाना 2003 में आई फिल्म चमेली में करीना कपूर पर फिल्माया गया था, जिसे अब रिमिक्स करके फिल्म  विकी विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म में रखा गया है. ये गाना सजना वे सजना का रिमेक वीडियो है,जिसे सुनिधि चौहान और दिव्या कुमार ने गाया है. पहले भी ये गाना अपने जबर्दस्त आवाज और कलीना कपूर के खास एक्सप्रेशन के कारण सुपर हिट हुआ था और अब शहनाज गिल ने इस गाने में एकदम अलग एक्सप्रेशन दिये हैं लेकिन गना कमाल का बन गया है. शहनाज गिल इस गाने को लेकर सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. वीडियो में राजकुमार राव के साथ शहनाज की जोड़ी जोरदार लग रही है.

टीजर आने के बाद से ही लोग कर रहे थे गाने का इंतजार  

जब से इस गाने का टीजर आया था, तभी से फैन्स में गाने को लेकर जबरदस्त एक्साइटमेंट था और अब जब फाइनली गाना यूट्यूब पर रिलीज हो गया है, तो लोग शहनाज गिल के डांस मूव और एक्सप्रेशन देख कर आहे भर रहे हैं. शहनाज के मूव्स का ही कमाल है कि कुछ घंटों में ही इसे 3 मिलियन से ज्यादा लोगों ने इंटरनेट पर देख लिया. कुछ लोग इसे किलिंग कह रहे हैं तो कुछ लोग कह रहे हैं कि यही वो गाना जो राजकुमार राव की फिल्म को सिनेमाघरों में ब्लॉक बस्टर बनायेगा. फिल्म ‘विकी विद्या का वो वाला वीडियो” 11 अक्टूबर को सिनेमा घरों में रीलीज हो रही है .

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news