Jharkhand election: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बड़ा बयान दिया है. सरमा ने कहा कि, 3-4 तारीख तक वो बीजेपी , जेडीयू औक आजसू गठबंधन के बीच हुई सीट शेयरिंग का एलान कर देंगे.
JDU और आजसू के साथ मिलकर हम चुनाव लड़ेंगे-सरमा
रांची में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा कहा, “हमारा लगभग सीट शेयरिंग हो गया है. JDU और आजसू के साथ मिलकर हम चुनाव लड़ेंगे. JDU को हमें कुछ सीटें देनी पड़ेगी आजसू के लिए हमें कुछ सीट छोड़नी होगी. तैयारी हो गई है. 2-3 बैठक भी हो गई है. मेरा मानना है 3-4 तारीख तक हम आधिकारिक घोषणा करेंगे.”
#WATCH रांची, झारखंड: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, “हमारा लगभग सीट शेयरिंग हो गया है। JDU और आजसू के साथ मिलकर हम चुनाव लड़ेंगे। JDU को हमें कुछ सीटें देनी पड़ेगी आजसू के लिए हमें कुछ सीट छोड़नी होगी। तैयारी हो गई है। 2-3 बैठक भी हो गई है। मेरा मानना है 3-4 तारीख… pic.twitter.com/FnurDTgs0c
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 30, 2024
Jharkhand election, परिवर्तन यात्रा में शामिल हुए मोहन यादव
वहीं चुनाव के मद्देनज़र राज्य में बीजेपी झारखंड की परिवर्तन यात्रा निकाल रही है. सोमवार को इस यात्रा में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव शामिल हुए. मोहन यादव ने दुमका में पत्रकारों से कहा, “मैं झारखंड की परिवर्तन यात्रा में शामिल हुआ, मुझे खुशी है कि हमारी यात्रा को भारी समर्थन मिल रहा है. हेमंत सोरेन और उनके मंत्रियों ने जिस तरह से जनता को धोखा दिया है, जनता ने तय कर लिया है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में यहां डबल इंजन की सरकार बनेगी, विकास के इस रथ को कोई नहीं रोक पाएगा. मुझे उम्मीद है कि भाजपा यहां भारी बहुमत से जीतेगी…”
#WATCH दुमका, झारखंड: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “मैं झारखंड की परिवर्तन यात्रा में शामिल हुआ, मुझे खुशी है कि हमारी यात्रा को भारी समर्थन मिल रहा है। हेमंत सोरेन और उनके मंत्रियों ने जिस तरह से जनता को धोखा दिया है, जनता ने तय कर लिया है कि प्रधानमंत्री मोदी के… pic.twitter.com/wFJReIWFSx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 30, 2024
यात्रा से पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने देवघर में बाबा बैद्यनाथ धाम में पूजा-अर्चना की.
ये भी पढ़ें-सीएम योगी आदित्यनाथ : रोम की संस्कृति मानने वाले राम की संस्कृति का…