Thursday, December 5, 2024

संभल मस्जिद सर्वे का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट,आज सीजेआई के कोर्ट में होगी सुनवाई

Sambhal Mosque Survey : संभल के जामा मस्जिद- हरिहर मंदिर का विवाद अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. समाचार एजेंसी ANI  के मुताबिक  मस्जिद पक्ष को ओर से संभल जामा मस्जिद प्रबंध कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. मस्जिद कमेटी की याचिका में स्थानीय अदालत के द्वारा 19 नवंबर को दिये गये  सर्वे के आदेश को चुनौती दी गई है. आज इस मामले की सुनवाई सीजेआई जस्टिस संजीव खन्ना की पीठ में होगी .

Sambhal Mosque Survey : जुमे की नमाज के लिए प्रशासन की अपील

मुरादाबाद कमिश्नर एके सिंह ने जुमे की नमाज से पहले संभल के लोगो से अपील की है कि शांति बनाये रखने के लिए अपने अपने इलाके के मस्जिदों में  ही नमाज पढ़ें. सुरक्षा के लिहाज से फोर्सेस डिप्लोयमेंट किया गया है. इलाके में सुरक्षाबलों ने पीस मार्च किया है.  इस बात का खास ख्याल रखा जा रहा है कि कोई बाहरी लोग माहौल को खराब करने के लिए ना आ सके. पीस कमेटियों से बात की गई है और सभी ने आश्वासन दिया है कि शांतिपूर्ण तरीके से जुमे की नमाज अदा की जायेगी.

मुरादाबाद कमिश्नर ने माना इंपुट था … 

गुरुवार को मुरादाबाद में मंडलायुक्त अंज्नेय कुमार सिंह ने एक प्रेस काफ्रेंस किया , जिसमें पहली बार ये माना कि प्रशासन के पास सर्वे के दौरान माहौल बिगड़ने को लेकर पहले से जानकारी थी. एके सिंह ने कहा कि कोई इंटेलिजेंस फेल्योर नहीं है बल्कि प्रशासन को इसके बारे मे अच्छी तरह से पता था कि माहौल बिगड़ सकता है. इसलिए प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त भी किये गये थे लेकिन कुछ ऐसे लोग थे जो यहां जान बूझ कर अशांति फैलाने आये थे. उन्होंने कहा कि पुलिस पर पत्थरों से हमले होने लगे, लोग इंटो से हमले कर रहे थे, जिसे जो हाथ में मिला, उससे हमला कर रहा था ऐसे में पुलिस के पास उन्हें रोकने का जो तरीका मौजूद था, उन्होने वो किया. कमिश्नर एके सिंह ने कहा कि पुलिस प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की तभी इतनी जल्दी हालात काबू में आया.

प्रशासन तह तक जाकर कर रहा है जांच

कमिश्नर एके सिंह ने हिंसा मे किसी साजिश की बात से इंकार नहीं किया बल्कि कहा कि प्रशासन इस बात की तह तक जाकर जांच कर रहा है कि आखिर इस घटना के पीछे कौन लोग हैं, इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि कहीं ये घटना  सुनियोजित तो नहीं  थी ?

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news