Friday, March 28, 2025

1984 सिख दंगों के आरोपी सज्जन कुमार दोषी करार,18 फरवरी को होगी सजा पर बहस

Sajjan Kumar convicted : पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की हत्या के बाद हुए सिख विरोधी दंगों के आरोपी कांग्रेस के पूर्व सांसद सज्जन कुमार को दंगो के दौरान हुई हत्या का दोषी करार दिया गया है. मामला दिल्ली के सरस्वती विहार में 1 नवंबर 1984 को एक पिता-पुत्र की हत्या से जुड़ा है.

Sajjan Kumar convicted : 1 नवंबर 1984 को पिता-पुत्र की हुई थी हत्या  

1984 के सिख दंगो में पिता पुत्र की हत्या के मामले में सज्जन कुमार के खिलाफ इस मामले पर राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई चल रही थी. कोर्ट ने सज्जन कुमार को दो लोगों की हत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया है. अब इनकी सजा पर 18 फऱवरी को बहस होगी. सज्जन कुमार की उम्र इस समय 79 वर्ष है.

सज्जन कुमार को राउज एवेन्यू कोर्ट ने उस मामले मे हत्या का दोषी करार दिया है जो 1 नवंबर 1984 को दिल्ली के सरस्वती विहार इलाके हुआ था.यहां भीड़ ने दो सिखों सरदार जसवंत सिंह और सरदार तरुण दीपसिंह की हत्या कर दी थी. सज्जन कुमार पर इस भीड़ का नेतृत्व करने का आरोप है. आरोप  है कि सज्जन कुमार के उकसावे के बाद भीड़ ने एक पिता पुत्र का घर में बंद करके जिंदा जला दिया था.इस दौरान उग्र भीड़ ने घर में तोड़फोड़ भी की और घर के दूसरे सदस्यों को मारपीट कर घायल कर दिया था. पूरे घर में अगजनी की.

ये मामला उस समय का है जब पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की उनके सुरक्षा गार्डों ने  हत्या कर दी थी. इंदिरा गांधी की हत्या के बाद पूरे देश में सिख विरोधी दंगे भड़क गये  थे. इस दंगे में सज्जन कुमार जगदीश टाइटलर जैसे कांग्रेस के नेता आरोपी है . पूरे देश में सिख विरोधी दंगे में 3 हजार से ज्यादा लोगों की जान गई थी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news