Saturday, February 15, 2025

सैफ अली खान पर इसी औजार से हुआ था हमला, सर्जरी में रीढ की हड्डी से निकाला ये हथियार

Saif Ali Khan :  सैफ अली खाHexa Bladeन पर जिस हथियार से हमला  हुआ था, उसकी तस्वीर सामने आ गई है. इसे लीलावती अस्पताल के डाक्टरों ने सर्जरी के दौरान सैफ की रीढ़ की हड्डी से निकाला है. ये छोटा सा टुकड़ा चाकू की तरह दिख रहा है, जबकि हमले के बारे में सैफ के छोटे बेटे के केयर टेकर ने पुलिस को दिए बयान में कहा था कि हमलावर के पास हेक्सा ब्लेड जैसा हथियार था लेकिन अब तो चीज सामने आई है वो बिल्किल किचन नाइफ की तरह लग रहा है, ये तस्वीर लीलावती अस्पताल की तरफ से जारी किया गया  है.

Saif Ali KhanAttacked
Saif Ali KhanAttacked

Saif Ali Khan खून से लथपथ छोटे बेटे के साथ पहुंचे थे अस्पताल 

लीलावती अस्पताल के डाक्टरों ने प्रेस कांफ्रेंस करके सैफ अली खान के साथ हुए हादसे के बारे में बताया. उन्होने कहा कि  जिस समय सैफ अस्पताल आये थे, वो  पूरी तरह से खून से लथपथ थे. वो अपने छोटे बेटे के साथ चल कर अंदर आये.

सैफ की रीढ़ की हड्डी में फंसा था ढ़ाई इंच का टुकड़ा

लीलावती अस्पताल के COO डॉ. नीरज उत्तामनी ने बताया कि सर्जरी के दौरान सैफ की रुढ की हडड्डी से जो टुकड़ा निकाला गया वो करीब ढाई इंट का था. अगर ये टुकड़ा दो एमएम और अंदर घुस गया होता तो सैफ के लिए ये गहरी चोट हो सकती थी. उसका स्पइनल कोड डेमेज हो सकता था. हालांकि अब सर्जरी क बाद सैफ काफी बेहतर हैं और फिलहाल डाक्टरों की निगरानी मे हैं. उनकी रिकवरी में करीब एक हफ्ता का समय लग सकता है.

तस्वीर सामने आने के बाद पुलिस फिर कर रही है स्टॉफ से पूछताछ 

अस्पातल से तस्वीर के सामने आने के बाद पुलिस एक बार फिर से घर के स्टाफ से पूछताछ कर रही है क्योंकि स्टॉफ ने बताया था कि हमलावर के पास हेक्सा ब्लेड जैसा औजार था. लीलावती अस्पताल ने हेल्थ बुलेटिन जारी लिया है जिसके मुताबिक सैफ अली खान की हालत अब स्थिर है और वो अब खुद चल फिर पा रहे हैं. हलांकि उन्हें ज्यादा हिलने-डुलने की परमिशन नहीं है. रीढ की हड्डी में लगे घाव को पूरी तरह से ठीक होने में अभी समय लगेगा. फिलहाल उनको आराम की जरूरत है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news