Saif Ali Khan Attack : एक्टर सैफ अली खान पर हमला करने वाले संदिग्ध को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. फिलहाल उसे बांद्रा पुलिस स्टेशन में रखा गया है. गुरुवार को सैफ अली खान पर हमले के बाद इस संदिग्ध को सीढियो से भागते हुए देखा गया था. घटना के एक दिन बाद पुलिस ने इसे बांद्रा रेलवे स्टेशन से पकड़ा है. हालांकि ये अभी साफ नहीं है कि ये वहीं व्यक्ति है जिसने सैफ पर हमला किया था. पुलिस ने साफ किया है सैफ पर हमला मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
Saif Ali Khan Attack : संदिग्ध से पूछताछ जारी
पुलिस ने भी ये भी साफ नहीं किया है जिसे हिरासत में लिया है गया है वो कौन है. सैफ पर हमला होन के बाद ये व्यक्ति सीढियो से भागते हुए सीसीटीवी में दिखाई दिया था. सैफ की बिल्डिंग से निकल कर ये व्यक्ति सीधा बांद्रा स्टेशन की तऱफ भागा. बंद्रा स्टेशन के सीसीटीवी मे इसे स्पॉट किया गया था. इस व्यक्ति के पकड़े जाने को पुलिस बड़ी कामयाबी मान रही है. अगर यही व्यक्ति सैफ का हमलावर है तो मुंबई पुलिस को सारे सवालों के जवाब मिल सकते हैं. मुंबई पुलिस ने सैफ के हमलावर की तलाश के लिए 20 टीमों का गठन किया है जो फिलहाल हमलावर को ढूंढ़ रही है. जो संदिग्ध पकड़ा गया है उससे लगातार पूछताछ हो रही है.
फिलहाल सैफ अली खान सर्जरी के बाद मुंबई के लालवती अस्पताल में भर्ती हैं. उनकी रीढ़ की हड्डी और गले के पास गंभीर चोट लगी थी लेकिन सर्जरी के बाद सैफ फिलहाल खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं.