Rohit Sharma : रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है और टीम ने अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में एक भी मैच नहीं हारा है. भारतीय टीम मौजूदा टूर्नामेंट में अजेय है. भारत ने पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीमों को हराकर फाइनल में एंट्री मारी है. अब खिताब जीतने के लिए फाइनल में भारतीय टीम का सामना 9 मार्च को न्यूजीलैंड की टीम से होगा. जहां भारतीय टीम की निगाहें न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला लेने पर होंगी.
Rohit Sharma के पास धोनी की बराबरी करने का है सुनहरा चांस
रोहित शर्मा ने भारतीय कप्तान के तौर पर अभी तक 3 ICC फाइनल्स में कप्तानी की है. इनमें वनडे वर्ल्ड कप 2023, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 और T20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल शामिल हैं. अब वह चौथे ICC फाइनल में कप्तानी करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टॉस करते ही रोहित दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी कर लेंगे. धोनी ने भारत के लिए चार ICC फाइनल्स में कप्तानी की है. जिसमें तीन में टीम इंडिया विजयी साबित हुई थी. उन्होंने भारतीय टीम के लिए T20 वर्ल्ड कप 2007, वनडे वर्ल्ड कप 2011, चैंपियंस ट्रॉफी 2013, T20 वर्ल्ड कप 2014 के फाइनल मैचों में टीम इंडिया की कमान संभाली थी.
भारत के लिए सबसे ज्यादा ICC फाइनल में कप्तानी करने वाले प्लेयर्स:
- महेंद्र सिंह धोनी- 4 मैच.
- रोहित शर्मा- 3 मैच.
- सौरव गांगुली- 3 मैच.
- विराट कोहली- 2 मैच.
- कपिल देव- 1 मैच.
दूसरा ICC खिताब जीतने की दहलीज पर हैं रोहित शर्मा
रोहित शर्मा की कप्तानी में ही भारतीय टीम ने T20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब साउथ अफ्रीका को हराकर जीता था. अब वह 9 महीने के अंदर टीम को दूसरे ICC फाइनल में ले गए हैं. जहां एक और खिताब उनका इंतजार कर रहा है. रोहित ने मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छी कप्तानी की है और गेंदबाजी में बदलाव भी ठीक तरीके से किए हैं. कप्तान रोहित DRS लेने के भी महारथी हो चुके हैं.
दोनों टीमों के बीच चैंपियंस ट्रॉफी में हुए दो मैच
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी में दो ही मुकाबले हुए हैं, जिसमें एक में भारत ने बाजी मारी है और एक मैच में न्यूजीलैंड की टीम जीत दर्ज करने में सफल रही. चैंपियंस ट्रॉफी 2000 का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुआ था तब कीवी टीम ने चार विकेट से जीत दर्ज की थी.
य़े भी पढ़ें :- IPL 2025: जसप्रीत बुमराह की फिटनेस रिपोर्ट ने मुंबई इंडियंस के लिए बढ़ाई चिंता