Monday, November 4, 2024

रक्सौल में घर में लगी भयानक आग,सारा सामान मिनटों में जल कर हुआ खाक,घर का मालिक फरार

Raxaul: रक्सौल अनुमंडल के छौड़ादानो प्रखंड के गांव के एक घर में अचानक भयंकर आ लग गई. आग ने इतना विकराल रूप ले रखा था कि ग्रामीण कुछ कर पाते इससे पहले ही आग की वजह से काफी ज्यादा नुक्सान हो गया.वहां मौजूद लोगो ने आग को कम करने की कोशिश की लेकिन आग बढ़ती चली गई जिसके डर से आग बुझाने की बजाये लोग वहां से भाग गए. आग लगने की खबर मिलते ही छह फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तीन घंटे तक आग को बुझाने  की कोशिश में लगी रही. जब तक आग पर काबू पाया गया, सारा सामान जल कर राख हो गया. हलांकि किसी के जान का नुकसान नहीं हुआ है.

कुछ समय में ही घर का सामान जलकर राख हो गया

घटना छौड़ादानो थाना क्षेत्र के दुहो सहो फतुआ गांव की है. जहां इतनी भयंकर आग लगी की लोग उसपर काबू नहीं कर पाए. फतुआ गांव के निवासी जगत साह के घर में रसोई गैस रिवास की वजह से आग लग गई, गैस में आग लगने की वजह से आग बहुत तेजी से फैलती चली गई.

आग के धुआं को देख जब ग्रामीण आग भुझाने पहुंचे तो अचानक से जोरदार ब्लास्ट हुआ इस ब्लास्ट की आवाज सुनते ही सभी लोग आग को बुझाने की बजाए वहां से भागने लगे. आग के फैलने का एक कारण और था जगत साह डीजल और पेट्रोल बेचने का अवैध काम करते थे. पेट्रोल और डीजल घर में रखे होने के कारण आग ने अपनी रफ्तार पकड़ ली और कुछ समय में ही घर का सामान राख हो गया.

ये भी पढ़ें: LPG price slashed: नारी शक्ति को पीएम मोदी की भेंट, गैस के दाम 100 रुपये कम, विपक्ष बोला-चुनावी जुमला

Raxaul: जगत साह घर से फरार बताया जा रहा है

आग लगने की वजह से उनके पड़ोस में रहने वाले मो. कमरुल्लाह के घर भी चपेट में आ गया. बढ़ती आग को देख ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. उसके बाद पुलिस ने छह फायर ब्रिगेड को बुलाया और लगातार तीन घंटो तक आग भुझाने की कोशिश में लगे रहे. इस भयानक आग में दोनों के घर का सामना जल कर राख हो गया है. इस घटना के बाद जगत साह घर से फरार बताया जा रहा है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news