Rahul Gandhi Sambhal visit: बुधवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने को उत्तर प्रदेश पुलिस ने गाजीपुर सीमा पर रोका. नेता प्रतिपक्ष वायनाड की सांसद के साथ हिंसा प्रभावित संभल के अपने प्रस्तावित दौरा पर निकले थे. यूपी पुलिस के उन्हें रोकने पर कांग्रेस नेता ने कहा कि पुलिस ने उन्हें प्रभावित लोगों से मिलने के उनके संवैधानिक अधिकार से वंचित कर दिया.
मैं अकेला वहां जाने को तैयार हूं-राहुल गांधी
गाजीपुर बॉर्डर पर रोके जाने पर राहुल गांधी ने अकेले यूपी पुलिस के साथ संभल जाने की पेशकश की तब भी पुलिस ने उन्हें नहीं जाने दिया. राहुल ने कहा, “हम संभल जाने की कोशिश कर रहे हैं. पुलिस मना कर रही है. नेता विपक्ष होने के नाते मेरा अधिकार बनता है वहां जाने का, लेकिन तब भी जाने नहीं दिया जा रहा. मैं अकेला वहां जाने को तैयार हूं, लेकिन ये बात भी नहीं मानी गई. हम सिर्फ संभल जाना चाहते हैं. वहां के लोगों से मिलना चाहते हैं. लेकिन… हमारा संवैधानिक अधिकार हमें नहीं दिया जा रहा. यही है नया हिंदुस्तान, जिसमें संविधान को खत्म करने का काम किया जा रहा है.”
हम संभल जाने की कोशिश कर रहे हैं. पुलिस मना कर रही है.
नेता विपक्ष होने के नाते मेरा अधिकार बनता है वहां जाने का, लेकिन तब भी जाने नहीं दिया जा रहा.
मैं अकेला वहां जाने को तैयार हूं, लेकिन ये बात भी नहीं मानी गई.
हम सिर्फ संभल जाना चाहते हैं. वहां के लोगों से मिलना चाहते हैं.… pic.twitter.com/2eI3ozo2GI
— Congress (@INCIndia) December 4, 2024
BJP इतने गर्व से क्यों कहती है कि हमने लॉ एंड ऑर्डर संभाल रखा है-प्रियंका गांधी
वहीं केरल के वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी ने नेता प्रतिपक्ष को रोके जाने पर कहा कि अगर राहुल अकेले भी संभल नहीं जा सकते तो यूपी में बीजेपी ने कैसा लॉ एंड ऑर्डर संभाल रखा है. उन्होंने कहा, “राहुल गांधी जी नेता प्रतिपक्ष हैं, उनके संवैधानिक अधिकार बाकी लोगों से अलग होते हैं. उन्हें रोका नहीं जा सकता. राहुल गांधी जी ने कहा कि मैं यूपी की पुलिस के साथ अकेला चला जाऊंगा, लेकिन पुलिस इसके लिए भी तैयार नहीं हुई. पुलिस के पास इन बातों का कोई जवाब नहीं है. यूपी में अगर ऐसे हालात भी संभाले नहीं जा सकते तो BJP इतने गर्व से क्यों कहती है कि हमने लॉ एंड ऑर्डर संभाल रखा है.”
राहुल गांधी जी नेता प्रतिपक्ष हैं, उनके संवैधानिक अधिकार बाकी लोगों से अलग होते हैं। उन्हें रोका नहीं जा सकता।
राहुल गांधी जी ने कहा कि मैं यूपी की पुलिस के साथ अकेला चला जाऊंगा, लेकिन पुलिस इसके लिए भी तैयार नहीं हुई।
पुलिस के पास इन बातों का कोई जवाब नहीं है। यूपी में अगर… pic.twitter.com/mvJbJot2oe
— Congress (@INCIndia) December 4, 2024
Rahul Gandhi Sambhal visit: यूपी सरकार ने क्या कहा?
वहीं, राहुल गांधी के दौरे को लेकर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि कांग्रेस नेता संभल हिंसा का राजनीतिकरण करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा, “दुख की बात है कि राहुल गांधी हों या अखिलेश यादव, वे ऐसी घटनाओं को राजनीतिक रंग देने की कोशिश करते हैं. हम नेताओं से अनुरोध करते हैं कि उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को बिल्कुल भी खराब न होने दें. उनके दौरे और अखबारों में बयानबाजी से माहौल खराब हो रहा है. हमारी प्रतिबद्धता उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने की है. जिस तरह से पाकिस्तान में निर्मित खोखे वहां मिले हैं, उसकी जांच की जा रही है. इसमें जो भी शामिल है, उसे बख्शा नहीं जाएगा। निष्पक्ष जांच होगी…”
ये भी पढ़ें-Maharashtra CM news: देवेंद्र फडणवीस चुने गए बीजेपी विधायक दल के नेता, कल मुंबई के आजाद मैदान में लेंगे शपथ