Sunday, December 8, 2024

Primary Teachers Association: ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने की व्यवस्था से नाराज़ शिक्षक, अभिभावकों से मांग रहे है राय

लखनऊ: सात जिलों के परिषदीय स्कूलों में टीचर और स्टूडेंट्स की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने की व्यवस्था 20 नवम्बर से शुरू हो गई. हलांकि उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ Primary Teachers Association इस व्यवस्था का विरोध कर रहा है. संघ ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने की व्यवस्था को वापस लेने के लिए आंदोलन करने की भी सोच रहा है.

अभिभावक से लिया जा रहा है ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने की व्यवस्था पर मत

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ किसी भी आंदोलन शुरु करने से पहले इस व्यवस्था पर बच्चों के अभिभावकों की राय भी लेना चाहता है. इसलिए उसने अगले दो दिन तक एक अभियान चलाया है. इस मत संग्रह के अभियान में बड़ी संख्या में अभिभावक जुट रहे है. संघ का कहना हाँ कि मत के आधार पर फिर आंदोलन की रणनीति तैयार होगी.

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा ने बताया कि इन 7 जिलों में ब्लाक संसाधन केंद्रों पर तीन दिवसीय मत संग्रह अभियान शुरू किया गया. लखनऊ में 4,800 शिक्षकों में से 2,903 शिक्षकों ने, सीतापुर में 10,569 शिक्षकों में से 5,542 शिक्षक, हरदोई में 7,518 में से 2,859, लखीमपुर खीरी में 8,015 शिक्षकों में से 5,010 शिक्षकों ने पहले दिन ही इसके विरोध में हस्ताक्षर किए.रायबरेली में 2,831 व उन्नाव में 4,292 शिक्षकों का ब्योरा मिला है, बाकी काम चल रहा है. फिलहाल शिक्षकों का आंदोलन शुरू होना तय माना जा रहा है. लेकिन शासन-प्रशासन इस रवैये को लेकर भी सख्ती के मूड में है.

स्कूल शिक्षा महा निदेशालय की ओर से शिक्षकों को चेतावनी दी गई है कि इस व्यवस्था का पालन न करने पर कार्रवाई होगी.

Primary Teachers Association ने स्कूलों में की जियो फेसिंग

आपको बता दें लखनऊ, सीतापुर, हरदोई, लखीमपुर खीरी, रायबरेली, श्रावस्ती व उन्नाव इन सात जिलों में 20 नवम्बर से शिक्षकों और छात्रों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करवाने की व्यवस्था लागू की गई है. इन जिलों के सभी स्कूलों की जियो फेंसिंग कराई गई है. जिसके कारण स्कूल के अंदर ही उपस्थिति दर्ज कराई जा सकती है. स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद ने शिक्षकों से अपील की है कि वह इस व्यवस्था को लागू कराने में सहयोग दें. यह विद्यार्थियों के हित में जरूरी है. सिर्फ शिक्षक ही नहीं छात्रों की भी उपस्थिति का इससे पता चलेगा और रियल टाइम डाटा मिलने से आगे योजनाओं को अच्छे ढंग से लागू कराया जा सकेगा.

ये भी पढ़ें-Mathura Banke Bihari Temple में कोरिडोर बनाने का रास्ता साफ,सामने आया मंदिर का…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news