बुधवार को प्रयागराज में समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद और बाहुबल अतीक अहमद की 123 करोड़ रुपये की संपत्ति जिला प्रशासन ने कुर्क की. कुर्की की कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए SP सिटी संतोष कुमार मीणा ने कहा, “DM के आदेश पर इस संपत्ति को कुर्क किया गया है. ये अपराध से अर्जित धन से खरीदी गई है. ये उनके परिजनों के नाम पर है.”
क्या-क्या कुर्क हुआ
आपको बता दें कुर्क की गई संपत्ति में झूंसी के ग्राम हवेलिया में 76 करोड़ 16 लाख रुपये मूल्य की 1.82 हेक्टेयर भूमि और इसी गांव में 47.12 करोड़ रुपये मूल्य की 1.13 हेक्टेयर जमीन शामिल है. अतीक अहमद ने ये ज़मीनें अपने पिता स्वर्गीय हाजी फिरोज और चाचा उस्मान अहमद के नाम पर खरीदी थी. कुर्क की गई संपत्ति की अनुमानित कीमत एक अरब 23 करोड़ 28 लाख रुपये है. प्रशासन का कहना है कि ये संपत्ति अपराध जगत से अर्जित धन से खरीदी गई थी.
पांच बार विधायक रहा है अतिक अहमद
अतीक अहमद प्रयागराज शहर की पश्चिमी सीट से लगातार पांच बार विधायक रहा है. पहली बार उसने समाजवादी पार्टी के टिकट पर 2004 में फूलपुर लोकसभा सीट पर चुनाव जीता था. फिलहाल अतिक अहमद गुजरात की अहमदाबाद जेल में बंद है. अतीक अहमद के खिलाफ 100 से ज्यादा मुकदमे प्रयागराज के धूमनगंज थाने में दर्ज हैं.