Tuesday, October 8, 2024

ग्रेटर नोयडा में एक्सपो सेमीकॉन इंडिया 2024 का पीएम मोदी ने किया शुभारंभ, सीएम योगी भी पहुंचे …

Semicon India 2024 : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोयडा में बने इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में आज प्रधानमंत्री मोदी ने सेमीकॉन इंडिया-2024 का शुभारंभ किया.ये कार्यक्रम अगले तीन दिन चलेगा. इस कार्यक्रम में 26 देशों से 836 एक्जीबटर्स और 50 हजार से ज्यादा विजिटर्स हिस्सा ले रहे हैं. उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का मकसद प्रदेश को सेमी कंडक्टर के निर्माण का हब बनाना है.

प्रधानमंत्री मोदी इस कार्यक्रम के उद्घाटन के लिए जब इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट पहुंचे तो सीएम योगी ने उनका स्वागत किया. यहां पहुंचकर पीएम मोदी पहले इंडिया एक्सपो मार्ट में लगी एक प्रदर्शनी देखने पहुंचे, फिर एक्सपो का शुभारंभ किया.

भारत में निवेश के लिए यही है सही समय : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने सेमिकॉन एक्सपो के उद्घाटन भाषण में कहा कि भारत दुनिया का 8वां ऐसा देश है जहां ग्लोबस सेमीकंडक्टर से जुड़ा ये आयोजन किया जा रहा है. भारत मे जो लोग निवेश करना चाहते हैं उनके लिए यहां  यह सही समय है भारत में आने के लिए. पीएम मोदी ने इस एक्पो में आने वाले भागीदारों से कहा कि आप सही समय पर सही जगह पर हैं.

सिलिकॉन डिप्लोमेसी का युग

एक्पो के उद्घाटन के के बाद अपने भाषण में पीएम मोदी ने कहा कि आज का समय सेमिक़ॉन डिप्लोमेसी का है. भारत को इसी साल इंडो-पैसिफिक फ्रेमवर्क की सप्लाई चेन काउसिंल का वाइस अध्यक्ष (प्रेसिडेंट) चुना गया है. हाल ही में भारत ने जापान और सिंगापुर समेत कई देशों के साथ आपसी समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं. भारत का अमेरिका के साथ भी सहयोग बढ़ रहा है.  पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग ये सवाल उठाते हैं कि  भारत का इस पर इतना फोकस क्यों है ? ऐसे लोगों को डिजिटल इंडिया मिशन का अध्यन करना चाहिये. सेमीकॉन इंडिया  इसका मकसद प्रभावशाली और पारदर्शी, लीक प्रूफ ढांचा बनाना है. हाल ही में एक रिपोर्ट आई है कि भारत भारत 5जी हैंडसेट बनाने वाला दुनिया का सबसे बड़ा बड़ा बाजार बन गया है.जबकि केवल दो साल पहल ही हमने इसका रोल आउट शुरू किया था.

सेमीकंडक्टर से जुड़े ढांचे पर पर भारत ध्यान – पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमलोग इस समय सेमीकंडक्टर से जुड़े ढांचे को खड़ा करने पर फोकस कर रहे हैं. ये त्रिआयामी है. इसके अंतर्गत  बढ़ता सुधारवादी सरकार,मैन्यूफैक्चिंग के लिए बेस और तीसरा उभरता हुआ बाजार, एक ऐसा बाजार बनाना है जो तकनीक के बारे में जानता है. ये थ्रीडी पावर  ऐसा बेस है जो और मिलना मुश्किल है. भारत के लिए एक चिप का मतलब केवल टेक्नॉलोजी भर नहीं है, ये करोडों लोगों की उम्मीदों को पूरा करने का माध्यम है. आज के समय में भारत चिप का एक बड़ा बाजार है. इसी चिप पर हमने दुनिया का सबसे बेहतर डिजिटल पबिल्क इंफ्रास्ट्रक्चर बनाया है. पीएम मोदी ने कहा कि करोना महामारी के समय में जब पूरी दुनिया की मजबूत बैंकिंग सिस्टम भी चरमरा गई तब भी भारत की बैंकिंग व्यवस्था ने शानदार तरीके से काम करती रही.

पीएम मोदी ने कहा कि आज का युवा भारत इस भावना पर नहीं चलता है कि जो जैसा है उसे वैसा ही चलने दिया जाये. आज युवा भारत का मंत्र है चिप के उत्पादन को बढ़ाना.हमने सेमीकंडक्टर के उत्पादन को आगे बढ़ाने के लिए  कदम उठाए हैं. इसमें 50 फीसदी तक भारत सरकार सहायता दे रही है. युवाओं के काम को बढ़ाने के लिए राज्य सरकारें भी अपने अपने स्तर पर मदद कर रही हैं. सरकार की नीतियो के ही इतने कम समय में कम समय में 1.5 ट्रिलियन से ज्यादा के निवेश हो चुके हैं.कई प्रोजेक्ट आज पाइप लाइन में हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि सेमीकॉन एक्सपो का आयोजन भी अद्भुत योजना है. सेमिकॉन उत्पादन के लिए सरकार की तरफ से वित्तीय सहायता दिया जा रहा है.

पीएम  मोदी का प्रौद्योगिकी की पहुंच लोकतांत्रिक बनाना चाहते हैं- योगी आदित्यनाथ

इस मौके पर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि  सेमीकॉन इंडिया-2024 आयोजन भारत को आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है. मोबाइल कंपनी सैंमसंग ने अपनी यूनिट की स्थापना के लिए  नोएडा में ही निवेश किया है. उत्तर प्रदेश में छह बड़ी कंपनियां स्थापित हैं. वैश्विक स्तर पर यूपी पहले से ही सेमीकंडक्टर डिजाइन के रूप में स्थापित हो रहा है. ये कंपनियां स्थानीय प्रतिभा को लाभ उठाने में सहयोग दे रही हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news