Thursday, September 12, 2024

PM Modi’s gift to farmers: केंद्र ने 2,817 करोड़ रुपये के डिजिटल कृषि मिशन को दी मंजूरी, जानिए कैसे बढ़ेगी आमदनी

PM Modi’s gift to farmers: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को घोषणा की कि केंद्र ने 2,817 करोड़ रुपये के डिजिटल कृषि मिशन को मंजूरी दी है. सरकार ने जानकारी दी कि कैबिनेट की बैठक में कृषि से जुड़ें 7 बढ़ें फैसले लिए गए है जिससे किसानों को फायदा होगा और उनकी आमदनी बढ़ेंगी.

2,817 करोड़ के डिजिटल कृषि मिशन की स्थापना होगी

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, “आज कैबिनेट बैठक में किसानों के जीवन को बेहतर बनाने और उनकी आय बढ़ाने के लिए 7 बड़े फैसले लिए गए हैं… पहला है डिजिटल कृषि मिशन. इसे कृषि के लिए डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना की संरचना की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि, कुछ अच्छे पायलट प्रोजेक्ट शुरू किए गए हैं और हमें सफलता मिली है. उसी के आधार पर 2,817 करोड़ रुपये के कुल निवेश के साथ डिजिटल कृषि मिशन की स्थापना की जाएगी…”

3,979 करोड़ से खाद्य और पोषण सुरक्षा के लिए बनेगी नीति

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया, “दूसरा फैसला खाद्य और पोषण सुरक्षा से जुड़ा है… 2047 के लिए खाद्य सुरक्षा और पोषण सुरक्षा के लिए कैसे तैयार करें – इसे ध्यान में रखते हुए इस कार्यक्रम के लिए 6 स्तंभ स्थापित किए गए हैं जिसमें 3,979 करोड़ रुपये की लागत की जाएगी…”

PM Modi’s gift to farmers: बाकी फैसले कुछ इस प्रकार हैं-

3- कृषि शिक्षा और प्रबंधन को सशक्त करने के लिए 2,292 करोड़ रुपये के प्रावधान वाले कार्यक्रम को स्वीकृति दी.
4- सरकार ने टिकाऊ पशुधन स्वास्थ्य के लिए 1,702 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी.
5- केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बागवानी के विकास के लिए 860 करोड़ रुपये को मंजूरी दी गई है.
6- कृषि विज्ञान केंद्रों के लिए 1,202 करोड़ रुपये के आवंटन को मंजूरी दी.
7- प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन को मजबूती देने के लिए 1,115 करोड़ रुपये की योजना को भी मंजूरी दी है.

ये भी पढ़ें-“क्या कोई किसी का घर केवल इस लिए गिरा सकता है क्योंकि वो आरोपी है?”- बुल्डोज़र एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट सख्त

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news