Tuesday, November 12, 2024

5 साल बाद पीएम मोदी ने की शी जिनपिंग से द्विपक्षीय मुलाकात, सीमा पर हुए समझौते का किया स्वागत

PM Modi -Xi Jinping Meeting : रूस के कजान में ब्रिक्स बैठक ( BRICS SUMMIT) के बीच पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच बुधवार को द्वीपक्षीय मुलाकात हुई. दोनों नेताओं ने करीब एक एक घंटे तक समय साथ बिताया और कई मुद्दों पर बातचीत हुई. चीनी राष्ट्रपति  के साथ बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दोनों देशों के बीच सीमा पर शांति और स्थिरता को बनाए रखना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए. पीएम मोदी ने कहा कि 5 साल के बाद हमारी ( राष्ट्रपति शी जिनपिंग ) मुलाकात हुई है.

PM Modi -Xi Jinping Meeting : पीएम मोदी ने किया ट्वीट 

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा

कज़ान ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के अवसर पर राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की.

भारत-चीन संबंध हमारे देशों के लोगों के लिए तथा क्षेत्रीय और वैश्विक शांति और स्थिरता के लिए महत्वपूर्ण हैं.

परस्पर विश्वास, परस्पर सम्मान और परस्पर संवेदनशीलता द्विपक्षीय संबंधों का मार्गदर्शन करेंगे.”

 प्रधानमंत्री मोदी ने मुलाकात के बाद कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति जिनपिंग से कहा कि है कि हम सीमा समझौते का स्वागत करते हैं.

 भारत चीन संबंध विश्वशांति के लिए भी महत्वपूर्ण 

चीनी राष्ट्रपति के साथ बैठक के दौरान पीएम ने भारत चीन के संबंधों के महत्व को स्वीकरते हुए कहा कि  दोनो देशों के बीच अच्छे संबंध केवल हमारे लोगों के लिए ही नहीं  बल्कि वैश्विक शांति, स्थिरता और प्रगति के लिए भी महत्वपूर्ण हैं. पीएम मोदी ने कहा कि हम पांच साल के बाद मिले और औपचारिक बैठक की.

बैठक के दौरान दोनो राष्ट्राध्यक्षों ने ये इस बात पर सहमति जताई कि भारत-चीन के बीच सीमा पर विशेष प्रतिनिधि शांति और सौहार्द के प्रबंधन की देखरेख करेंगे. साथ ही ये भी तय हुआ कि सीमा को लेकर चल रहे विवाद को हल करने के लिए उचित, निष्पक्ष और पारस्परिक रूप से दोनों देशों के लिए  स्वीकार्य समाधान तलाशने के लिए जल्दी ही बैठक करेंगे.

दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों पीएम मोदी औऱ शी जिनपिंग ने मुलाकात के दौरान इस बात पर जोर दिया कि दो पड़ोसी और दुनिया के दो सबसे बड़े देश के रूप में भारत और चीन के बीच पूर्वानुमानित, स्थिर और सौहार्दपूर्ण द्विपक्षीय संबंध क्षेत्रीय वैश्विक शांति और समृद्धि के लिए आवश्यक है और दोनो देशों के बीच स्थिर संबंध का सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. दोनो देशों के बीच के संबंध मल्टीपोलर एशिया और मल्टीपोलर विश्व में अहम योगदान देगा.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news