Sunday, December 22, 2024

छत्तीसगढ़ को मिला एक और वंदे भारत , जानये क्या है नई ट्रेन का रुट और टाइमिंग

Raipur Vande Bharat: रेलवे ने छत्तीसगढ़ से दक्षिण भारत की ओर यात्रा करने वालों के लिए एक बड़ी सौगात दी है. सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी ने दुर्ग-विशाखापट्नम वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.

Raipur Vande Bharat की टाइमिंग और तय रूट 

दुर्ग से विशाखापत्तन जाने के लिए निर्धारित वंदे भारत को पीएम मोदी ने सोमवार को वर्चुअली हरी झंडी दिखाई.ये वंदे भारत ट्रेन शाम 4 बजकर 15 मिनट पर रायपुर से शुरु होगी, जो रात 12 बजकर 20  मिनट पर विशाखापट्टनम पहुंचेगी.

रायपुर रेलवे स्टेशन पर आयोजिक कार्यक्रम में  राज्यपाल रमेन डेका ने इस सेमी सुपर फास्ट वंदे भारत को हरी झंडी दिखाई. कार्क्रयम के दौरान केन्द्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल के साथ साथ रायपुर के तमाम बडड़े राजनेता, विधायक और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. इससे पहले छत्तीसगढ़ को पहला वंदे भारत ट्रेन बिलासपुर-नागपुर रुट के लिए मिला था. 

रायपुर – विशाखापत्तम रुट से क्या होंगे फायदे

इस वंदे भारत ट्रेन के चलने से दुर्ग से लेकर विशाखापत्तनम की यात्रा में लगने वाले समय में 3 घंटे की कमी आयेगी. दूसरे ट्रेन में दुर्ग से विशाखापत्तन जाने में सामान्यतया 11 घंटे लग जाते थे. अब ये दूरी 8 घंटे में पूरी हो जाएगी. इस ट्रेन से छत्तीसगढ़ के साथ साथ आंध्र प्रदेश लोगो को भी फायदा मिलेगा. दोनों ही राज्यों के लोगों को कामकाज में मदद मिलेगी. यात्रा सरल हो जायेगी.छत्तीसगढ़ में रायपुर और दुर्ग दोनों औद्योगिक केंद्र है, वहीं  विशाखापत्तनम एक महत्वपूर्ण बंदरगाह है. इसलिए रायपुर और दुर्ग के व्यवसायियों को अक्सर रायपुर/ दुर्ग से विशाखापत्तनम की यात्रा करनी पड़ती है.

वंदे भारत दुर्ग-विशाखापत्तनम ट्रेन की समय सारणी

ट्रेन दुर्ग से सुबह 5.45 पर शुरु होगी

रायपुर सुबह 6.13 बजे पहुंचेगी

रायपुर से 6.18 बजे रवाना होगी

अगला स्टाप समहासमुंद में 6.53 बजे होगा.

सुबह 7.28 बजे खरियार रोड पहुंचेगी

सुबह 8.13 बजे कांटाभांजी पहुंचेगी

सुबह 8.43 बजे टिटलागढ़ पहुंचेगी

सुबह 8.55 बजे केसिंगा पहुंचेगी

सुबर 11 बजे रायगढ़ा पहुंचेगी

दोपहर 12.35 बजे विजयनगरम पहुंचेगी

दोपहर 1.45 बजे विशाखापट्टनम पहुंचेगी

वंदे भारत ट्रेन का किराया

एग्जीक्यूटिव क्लास में दुर्ग से विशाखापट्टनम तक का किराया 2410 रुपये,

चेयर कार का किराया 1205 रुपये.

रायपुर से एग्जीक्यूटिव क्लास का 2300 रुपये

चेयर कार का किराया 1150 रुपये निर्धारित किया गया है.

सामान्य ट्रेनों में दुर्ग से विशापत्तन का किराया जनरल में 170 रुपये, स्लीपर का  320 रुपये, 3AC का किराया812 रुपया  और 2AC का किराया  1169 रुपये है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news