Friday, March 28, 2025

PM Modi US Visit: घर में चुप्पी, विदेश में निजी मामला’, PM के अडानी मामले को ‘निजी मामला’ बताने पर राहुल गांधी का तंज

PM Modi US Visit: राहुल गांधी ने शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अमेरिका में गौतम अडानी मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जवाब पर निशाना साधा.
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अमेरिका में गौतम अडानी के अभियोग मामले पर सवाल को खारिज करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री इसे “निजी मामला” बताकर अपने “मित्र” को “बचा रहे” हैं.

‘घर में चुप्पी, विदेश में निजी मामला’-राहुल गांधी

डोनाल्ड ट्रंप के साथ बातचीत के दौरान अडानी समूह के मुद्दे पर चर्चा हुई या नहीं, इस सवाल का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अपने-अपने देशों की दो प्रमुख हस्तियां इस तरह से “व्यक्तिगत मामलों” पर चर्चा नहीं करती हैं.
पीएम के इसी बयान पर राहुल गांधी ने तंज कसते हुए एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “देश में सवाल पूछो तो चुप्पी, विदेश में पूछो तो निजी मामला! अमेरिका में भी मोदी जी ने अडानी जी के भ्रष्टाचार पर पर्दा डाल दिया! जब मित्र का जेब भरना मोदी जी के लिए “राष्ट्र निर्माण” है, तब रिश्वतखोरी और देश की संपत्ति को लूटना “व्यक्तिगत मामला” बन जाता है.“

PM Modi US Visit: पीएम मोदी ने अडानी मामले पर क्या कहा था

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी से पूछा गया कि क्या डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठक में “गौतम अडानी मामले” पर चर्चा हुई थी.
इसके जवाब में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “भारत एक लोकतंत्र है और हमारी संस्कृति ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ की है, हम पूरी दुनिया को एक परिवार मानते हैं. मेरा मानना है कि हर भारतीय मेरा है. दो देशों के दो प्रमुख नेता कभी भी ऐसे व्यक्तिगत मुद्दों पर चर्चा नहीं करते हैं.”

ये भी पढ़ें-हिंसाग्रस्त मणिपुर में लगा राष्ट्रपति शासन , हाल ही में एन बीरेन सिंह ने दिया था मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news