Tuesday, October 8, 2024

तीन दिन की अमेरिका यात्रा से वापस लौटे पीएम मोदी,सहयोगियों ने बांधे तारीफों के पुल, यात्रा को बताया ऐतिहासिक

PM Modi returned from US : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिन की अमेरिका यात्रा से स्वदेश लौट आये हैं. प्रधानमंत्री की इस यात्रा को जहां जेपी नड्डा ने ऐतिहासिक कहा वहीं चंद्रबाबू नायडू से लेकर नीतीश कुमार तक ने प्रधानमंत्री की यात्रा को एक सफल यात्रा बताया है.

PM Modi returned from US : पीएम मोदी की यात्रा पर किसने क्या कहा …

प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी तीन दिन की अमेरिका यात्रा के दौरान विश्वनेताओं के साथ क्वाड (अमेरिका, जापान, अस्ट्रेलिया, भारत) की बैठक में हिस्सा लिया , फिर तीनो देश के नेताओ के साथ वर्तमान वैश्विक परिस्थितियों पर चर्चा के लिए द्विपक्षीय बैठक की. अमेरिका में बसे भारतीय नागरिकों से लांग आइलैंड में मिले तो संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में ‘भविष्य का शिखर सम्मेलन विषय’ पर आयोजित कार्यक्रम में भारत के दृषिटकोण को रखा.

पिछले तीन दिनों में प्रधानमंत्री मोदी ने विश्व की चार महाशक्तियों के साथ साथ की नेताओं से मुलाकात की और इस बैठक में चीन की तरफ से आने वाली चुनौतियों और खतरों पर बात की. इस बैठक के दौरान अमेरिका ,अस्ट्रेलिया,जापान जैसे देशों ने प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों की सराहना की. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने तो यहां तक कहा कि हमें भारत के प्रधानमंत्री से काफी कुछ सीखने के लिए मिला है. अब प्रधानमंत्री मोदी के स्वदेश वापसी पर  उनकी पार्टी ही नहीं बल्कि सहयोगी पार्टिया भी जमकर तारीफ कर रही है.

आइये आपको बताते हैं कि पीएम मोदी के स्वदेश वापसी पर किसने क्या कहा

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा – हमें प्रधानमंत्री पर गर्व है

“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा पैमाने और इसके परिणामों के मामले में महत्वपूर्ण और सार्थक रही है. हर भारतीय को इस बात पर गर्व है कि राष्ट्रपति बाइडेन ने डेलावेयर में अपने आवास पर PM मोदी की मेजबानी की. दुनिया के सबसे पुराने और सबसे बड़े लोकतंत्रों के नेताओं के बीच यह निरंतर जुड़ाव वैश्विक शांति और कल्याण के लिए बहुत अच्छा है… क्वाड मीटिंग भी बहुत ऐतिहासिक रही क्योंकि यह दर्शाता है कि कैसे साझा मूल्यों वाले देश एक साथ आ सकते हैं और धरती के सामने आने वाली प्रमुख चुनौतियों को कम कर सकते हैं. क्वाड को और अधिक सार्थक बनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों को क्वाड समूह के सभी नेताओं ने भी अनुमोदित किया है। भारत के स्वास्थ्य मंत्री के रूप में मैं क्वाड नेताओं द्वारा कैंसर मूनशॉट पहल शुरू करने से बहुत खुश हूं. इससे कैंसर के खिलाफ लड़ाई को मजबूती मिलेगी और दुनिया भर में लाखों लोगों के जीवन पर असर पड़ेगा… प्रधानमंत्री मोदी की द्विपक्षीय बैठकें, चाहे फिलिस्तीन के राष्ट्रपति अब्बास के साथ हो या यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ, यह दर्शाती हैं कि विश्व शांति पर उनके प्रयासों को बहुत महत्व दिया जा रहा है और उनके प्रयास संघर्षों से त्रस्त दुनिया में आशा की किरण भी पेश कर रही है…”

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे

“मुंबई-प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका यात्रा ने एक बार फिर दिखा दिया है कि प्रधानमंत्री मोदी एक वैश्विक राजनेता और ट्रेंडसेटर हैं. प्रधानमंत्री की यह यात्रा सिर्फ आर्थिक या राजनीतिक दृष्टिकोण से ही महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि यह भारत की सांस्कृतिक पहचान और वैश्विक स्तर पर इसके महत्व को दर्शाती है… प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति बाइडेन ने तकनीक और व्यापार में निवेश के मुद्दे पर चर्चा की, इसके अलावा कई वैश्विक कंपनियों के साथ भी तकनीक को लेकर चर्चा हुई… स्वच्छ ऊर्जा, कैंसर मुक्त संस्कृति, दवा नियंत्रण, लघु और सूक्ष्म उद्योगों को प्राथमिकता, सेमीकंडक्टर जैसे विभिन्न विषयों पर समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए. महाराष्ट्र के इन क्षेत्रों की कई महत्वपूर्ण कंपनियों के साथ पहले से ही संबंध हैं और आगे इसे और मजबूत किया जाएगा.”

आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू- हम भाग्यशाली हैं…

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने ट्वीट किया “मैं प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करता हूं क्योंकि वे संयुक्त राज्य अमेरिका की सफल यात्रा के बाद भारत लौट रहे हैं .हम भाग्यशाली हैं कि हमें ऐसे राजनेता के नेतृत्व में काम करने का मौका मिला है. उन्होंने राष्ट्रों के बीच भारत की स्थिति को मजबूत किया है और निस्संदेह एक बड़े विश्व नेता के रूप में उभरे हैं, जो समुदायों और देशों को एक साथ ला रहे हैं. संयुक्त राष्ट्र में उनका संबोधन विश्व नेताओं के लिए भारत के महत्व और आने वाले वर्षों में वैश्विक मंच पर हमारी भूमिका के महत्व का प्रमाण है.”

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार – निवेश को लेकर पीएम का रुख स्वागत योग्य

“आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की अभी हाल की अमेरिका यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच निवेश बढ़ाने को लेकर लिए गए निर्णय स्वागत योग्य हैं. दोनों देशों के बीच लिए गए निर्णयों से अत्याधुनिक तकनीकी क्षेत्रों में निवेश बढ़ेगा और विकास के नए रास्ते खुलेंगे. बिहार के लोग माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की अमेरिका यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं और उनसे उत्पन्न होने वाले नये अवसरों से उत्साहित हैं. विश्व के नेताओं और भारतीय प्रवासियों द्वारा माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का गर्मजोशी से किया गया स्वागत उनके नेतृत्व को मजबूती प्रदान करता है. इस यात्रा के दूरगामी एवं सकारात्मक प्रभाव होंगे. इस सफल यात्रा के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री जी को बधाई.

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका यात्रा पर कहा, “प्रधानमंत्री मोदी का मैं भारत सरकार और गोवा के लोगों की ओर से अभिनंदन करता हूं। अमेरिका दौरे के दौरान समिट ऑफ द फ्यूचर में उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सुधार प्रासंगिकता की कुंजी है। देश के लिए एक नई दिशा दिखाने वाला भविष्य उन्होंने हमारे सामने रखा। उन्होंने कई कार्यक्रमों में भाग लिया। वे देश में सेमीकंडक्टर, कैंसर मुक्त भविष्य और क्वाड स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में एक नया भविष्य चाहते हैं, उन्होंने विकसित भारत के लिए जिन समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं, उनका मैं स्वागत करता हूं। प्रधानमंत्री जब-जब विदेश यात्रा पर जाते हैं तब वे भारतीय समुदाय से मिलते हैं, इस बार भी उन्होंने हमेशा की तरह उनसे बात की और वसुधैव कुटु्म्कम् ‘वन नेशन, वन अर्थ’ पर चर्चा की…”

 बीजेपी शासित राज्यों के साथ साथ एनडीए नेताओ ने किया ट्वीट

प्रधानमंत्री के स्वदेश वापसी पर बीजेपी शासित राज्यो के लगभग सभी मुख्यमंत्रियों और भाजपा के बड़े नेताओं ने एक तऱफ से सोशल मीडिया पर बधाई संदेश लिखा है और यात्रा को सफल सार्थक और ऐतिहासिक कहा है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news