PM Modi in J&K : जम्मू कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने आज प्रधानमंत्री मोदी कश्मीर में हैं. कश्मीर के डोडा जिले मे आज पीएम ने चुनावी रैली को संबोधित किया, जिसमें उन्होने अपने विरोधियों और जम्मू कश्मीर की राजनीतिक पार्टियों पर जमकर प्रहार किया.
#WATCH | Doda, J&K: Prime Minister Narendra Modi says “…You remember that time when an undeclared curfew was imposed here as the day ended…The situation was such that even the Home Minister of the Congress government at the Centre was afraid of going to Lal Chowk…Terrorism… pic.twitter.com/84uJV0dvKX
— ANI (@ANI) September 14, 2024
PM Modi in J&K : आजादी के बाद से ही विदेशी ताकतों के निशाने पर रहा ये प्रदेश
प्रधानमंत्री ने अपने भाषण की शुरुआत लोकल भाषा में अभिवादन के साथ किया. लोगों के खुद को जोड़ते हुए पीएम मोदी ने अपना भाषण शुरु किया. पीएम मोदी ने कहा कि ये प्रदेश आजादी के बाद से ही विदेशी ताकतों के निशाने पर रहा है. इसके बाद इस प्रदेश को यहां के राजनीतिक परिवारों के परिवारवाद ने बर्बाद कर दिया.
प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से कहा कि जिन राजनीतिक दलों को आपने चुना उन्होंने आपको नहीं बल्कि अपने परिवार को आगे बढाया है जबकि यहां की जनता लगातार आंतकवाद से जूझती रही.
प्रधानमंत्री के भाषण के दौरान लोगों मोदी मोदी के नारे लगाते दिखाई दिया. प्रधानमंत्री ने डोडा के लोगो से कहा कि हम और आप मिलकर एक सुरक्षित जम्मू कश्मीर बनायेंगे. पीएम मोदी ने कहा कि इस बार हो रहा विधानसभा चुनाव जम्मू कश्मीर के भाग्य को तय करने वाला है.
तीन खानदानों के बीच पिसता रहा जम्मू-कश्मीर – पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जम्मू कश्मीर तीनों खानदानों के बीच पिसता रहा है, लेकिन इस बार का चुनाव यहां के युवाओं का चुनाव है. इस बार के चुनाव में तीन खानदानों के खिलाफ यहा का युवा चुनाव लड़ रह है.पीएम ने कहा कि यहां तीन खानदानों में एक कांग्रेस, दूसरा खानदान नेशनल कांफ्रेंस (NC) और तीसरा पीडीपी (PDP) है. ये तीनों खानदान दशकों से जम्मू कश्मीर को बर्बाद करने के लिए जिम्मेदार रहे हैं. इन तीनों खानदानों ने प्रदेश में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है, जमीन माफिया को बढ़ावा दिया है. पीएम मोदी ने इन तीन खानदानों/ ऱाजनीतिक दलों पर जम्मू कश्मीर में आतंकवाद को प्रश्रय देने का भी आरोप लगाया है.
#WATCH | Doda, J&K: Prime Minister Narendra Modi says “I want every child in Jammu and Kashmir to have access to good education. Over the past few years, the BJP govt has inaugurated various schools and colleges in J&K for the betterment of the youth. The long-standing demand for… pic.twitter.com/77TGOxUSRX
— ANI (@ANI) September 14, 2024
प्रधानमंत्री मोदी ने आपने राजनीतिक विरोध कांग्रेस, एसी और पीडीपी को तीन खानदानों का नाम देते हुए कहा कि इन तीनों ने मिलकर कभी जम्मू कश्मीर को भऱने नहीं दिया.
पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में 2005 तक पंचायत चुनाव नहीं हुए थे. BDC के चुनाव नहीं हुए थे. तीन परिवारों ने यहां लोगों को बढने नहीं दिया.
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज जम्मू-कश्मीर में विकास की तमाम योजनाएं चल रही हैं. लोगों को अपनी जीविका चलाने के लिए प्रदेश से बाहर नहीं जाना पड़ रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि जिनलोगों को आपने लोगों ने अपना माना, उन्होंने कबी आपको नहीं अपनाया. पीएम ने पिछला समय याद करते हुए कहा कि कांग्रेस शासनकाल में यहां के गृहमंत्री तक लाल चौक नहीं जा पाते थे.
बीजेपी के आने के बाद टूट रही है आतंकवाद की कमर
पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में अब आतंकवाद अंतिम सांसें गिन रहा है. पिछले 10 साल में जम्मू-कश्मीर में ऐसे बदलाव आये हैं जो किसी ने सपने मे भी नहीं सोचा था. यहां जो पत्थर पहले सेना और पुलिस पर फेंकने के लिए उठाये जाते थे, उन पत्थरों से अब नये जम्मू-कश्मीरका निर्माण हो रहा है. पीएम ने कहा कि भाजपा जम्मू-कश्मीर को आतंकवाद मुक्त प्रदेश बनाएगी. यहाम एक बार फिर से फिल्मों की शूटिंग का दौर शुरू होगा. इस के लिए हमारी सरकार नई फिल्म पॉलिसी बना रही है. पीएम ने कहा कि जम्मू में पर्यटन फले-फूलेगा और दुनिया में छाएगा.