Thursday, March 27, 2025

महिला आरपीएफ जवानों को सशक्त बनाएगा मिर्च स्प्रे, जानिए क्या है रेलवे का प्लान

भोपाल: अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भारतीय रेलवे द्वारा एक अभिनव प्रयास किया गया है. दरअसल, अब महिला आरपीएफ जवानों को और मजबूत और सशक्त बनाने के लिए उनको मिर्च स्प्रे किट से लैस किया जाएगा. यह अपराधियों से निपटने के लिए गैर घातक, लेकिन अधिक प्रभावी उपकरण है. यह उपकरण महिला आरपीएफ कर्मियों को चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में तेजी से कार्रवाई करने में सहायता करेगा, विशेष रूप से उन परिस्थितियों में जब वे अकेले यात्रा कर रही महिला यात्रियों या बच्चों के साथ सफर कर रही महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित कर रही हों.

महिलाओं की सुरक्षा विशेष प्राथमिकता

इस पहल का समर्थन करते हुए रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक मनोज यादव ने कहा कि "यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महिला सशक्तिकरण और सार्वजनिक स्थलों को सुरक्षित बनाने की दिशा में किया जा रहा है. भारतीय रेलवे ने हमेशा महिला यात्रियों के यात्रा अनुभव को बेहतर बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. हमारी महिला आरपीएफ कर्मी शक्ति, संवेदनशीलता और साहस का प्रतीक हैं. मिर्च स्प्रे कैन प्रदान कर हम उनकी आत्मविश्वास और कार्यक्षमता को बढ़ा रहे हैं, साथ ही यह स्पष्ट संदेश दे रहे हैं कि यात्रियों की सुरक्षा विशेष रूप से महिलाओं की सुरक्षा हमारी सर्वाेच्च प्राथमिकता है."

आरपीएफ में 9 प्रतिशत महिला जवान

महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए आरपीएफ में अधिक महिलाओं की भर्ती की जा रही है. वर्तमान में आरपीएफ में महिला कर्मियों की संख्या कुल जवानों की 9 प्रतिशत है, जो कि किसी भी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में महिलाओं का सर्वाधिक अनुपात है. इन महिला आरपीएफ कर्मियों में से कई 'मेरी सहेली' टीम का हिस्सा हैं, जिनका मुख्य कार्य महिला यात्रियों की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करना है. देशभर में 250 से अधिक मेरी सहेली टीमें प्रतिदिन लगभग 12,900 महिला यात्रियों के साथ संपर्क स्थापित कर उनकी सुरक्षा एवं सहायता सुनिश्चित कर रही हैं.
 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news