Tuesday, November 12, 2024

सोमवार को पटना में एनडीए की महाबैठक,आगामी विधानसभा को लेकर संजय झा ने किया बड़ा दावा

Patna NDA Meeting : बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को लिए सरगर्मियां तेज हो गई है. जैसा की अब तक भाजपा करती रही है , अब जेडीयू भी उसी रास्ते पर चलते हुए  महीनों पहले से आने वाले चुनाव की  तैयारियों में जुट गई है. बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व नें  चल रही एनडीए सरकार ने चुनाव की तैयारियां शुरु करते हुए 28 अक्टूबर यानी आज घटक दलों की बड़ी बैठक बुलाई है. सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में इस बैठक में जेडीयू, भाजपा, आरएलएसपी, एलडीपी (रामविलास), हम (HAM) समेत एनडीए में शामिल सभी दलों के  प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे.

Patna NDA Meeting : पटना में संजय झा ने बैठक पर दी जानकारी

जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने एनडीए की महाबैठक के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बैठक सीएम नीतीस कुमार के आवास 1 अणे मार्ग पर होगी. इस बैठक को एनडीए के एक महाअभियान के तौर पर देखा जा रहा है.

 बिहार में उपचुनावों में होगी जीत – संजय झा

जेडीयू कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने आगामी उपचुनावों को लेकर दावा किया चारो सीट एनडीए जीतने जा रही है. संजय झा ने कहा कि अभी तो केवल नामिनेशन हुआ है लेकिन इस समय उपचुनावों को लेकर जो फीडबैक आ रहे हैं उससे  लग रहा है कि हमलोग चारो विधानसभा सीट जीतने जा रहे हैं.  झा ने कहा कि केवल जीतेंगे ही नही बल्कि बड़ी मार्जिन से  जीतेंगे, क्योंकि बिहार की डबल इंजिन सरकार विकास के नाम पर वोट मांग रही है. लोगों को सब पता है. राज्य में अभी विकास के कई काम होने है, इसलिए बिहार में एनडीए का रहना जरुरी है.

ईशान किशन के पिता जेडीयू में शामिल

आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अब भाजपा के साथ साथ जेडीयू भी सदस्यता अभियान चला रही है. पटना में संजय झा की मौजूदगी में रविवार को क्रिकेटर ईशान किशन के पिता प्रणव पांडे जदयू में शामिल हुए. जेडीयू को उम्मीद है  कि बेटे क्रिकेटर बेटे ईशान किशन की लोकप्रियता का फायदा जेडीयू को उनके पिता के पार्टी में शामिल होने से मिल सकता है.

Pranab Pandey joins JDU
Pranab Pandey joins JDU
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news