Patna BPSC Protest : शुक्रवार को पटना के गर्दनीबाग में बीपीएससी अभ्यर्य़ियों ने 70वीं बीपीएससी पीटी में नॉर्मलाइजेशन को लेकर बड़ा विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन को दबाने के लिए पुलिस ने अभ्यर्थियों पर जमकर बल प्रयोग किया. प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों पर जमकर लाठीचार्ज हुआ. इस बीच अभ्यर्थियों का साथ देने पहुंचे पटना के जाने-माने शिक्षक खान सर और गुरु रहमान भी वहां पहुंचे. खान सर के वहां पहुंचते ही अभ्यर्थियो का जोश दोगुणा हो गया.वहीं पुलिस ने विरोध प्रदर्शन में शामिल होने पर खान सर को हिरासत में ले लिया. उन्हें छात्रों के बीच से खींच कर अपने साथ गर्दनीबाग थाने ले गई.
सुनो नीतीश युवाओं और नौजवानों से पंगा न लो नहीं तो हर सीट पर जमानत जब्त होगी 🤬
I Stand with #KhanSir
खान सर छात्रों के लिए थाने गए इससे बड़ी देशभक्ति क्या होगी इंकलाब जिंदाबाद ✊🏻🔥 pic.twitter.com/jCj5ipdDCV
— Anshika Singh Yadav (@Anshika_in) December 6, 2024
Patna BPSC Protest : खान सर की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने दिया बयान
खान सर को थाने ले जाने के बाद पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा कि “ ‘खान सर को न तो गिरफ्तार किया गया है और न ही हिरासत में लिया गया है. उन्हें बार-बार थाना जाने के लिए बोला जा रहा था लेकिन वो जाने के लिए तैयार नहीं थे. हिरासत या गिरफ्तारी की बात बेबुनियाद है.”
BPSC में नार्मलाइजेशन का छात्र कर रहे हैं विरोध
दरअसल बिहार लोकसेवा आयोग(BPSC) 70वीं की प्रारंभिक परीक्षा(पीटी परीक्षा) 13 दिसंबर को होने वाली है. इस परीक्षा को लेकर छात्रों की मांग है कि नॉर्मलाइजेशन और मल्टीपल सेट क्वेश्चन की जगह पर आयोग वन डे वन शिफ्ट सिस्टम से परीक्षा कराये. छात्रों की इस मांग के पीछे क्वेश्चन आउट और लीक होने का डर है. पूरे राज्य से बीपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र छात्राएं शुक्रवार को गर्दनीबाग में विरोध प्रदर्शन के लिए जम हुए .इस दौरान पुलिस ने अचानक उनपर लाठी चार्ज कर दिया.छात्र छात्रा सभी को दौड़ा दौड़ा कर मारा.इस दौरान कई छात्र गंभीर रुप से घायल भी हुए हैं. ये छात्र अपनी मांगो को लेकर बीपीएसपी आयोग के आफिस तक जाना चाहते थे.
पुलिस के बर्बर व्यवहार से अभ्यर्थियों में रोष
पुलिस के इस बर्बर रवैये से छात्रो का आक्रोश बढ गया है और सैकड़ों छात्र बेली रोड पर जमे हुए हैं. इन छात्रों की मांग है कि जबतक आयोग की ओर से उन्हें लिखित रुप से नॉर्मलाइजेशन और मल्टिपल सेट का प्रावधान हटाने को लेकर आश्वासन नहीं मिल जाता है वो डटे रहेंगे.
खान सर किये गये रिहा
विरोध प्रदर्शन में शमिल होने के बाद खान सर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था लेकिन मीडिया में खबर फैलने के बाद एक घंटे थाने में बिठाकर खान सर को रिहा कर दिया गया. मजिस्ट्रेट की तरफ से कहा गया कि खान सर अवैध विरोध प्रदर्शन को लीड कर रहे थे, इसलिए गिरफ्तार का गया था. थाने से बाहर आने के बाद का खान सर ने अभ्यर्थियों की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि वो छात्रो के हक के लिए उनके साथ खड़े रहैंगे.