Friday, January 17, 2025

Parliament Winter Session अनिश्चित काल के लिए स्थगित, लोकसभा में ONOE विधेयक को जेपीसी को भेजने का प्रस्ताव पारित

Parliament Winter Session शुक्रवार को संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी. शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन दोनों सदनों में कल (गुरुवार) संसद परिसर में हुए हंगामें की गूंज सुनाई दी. दोनों तरफ के नेताओं ने एक दूसरे की आलोचना की और माफी की मांग की.

लोकसभा में ONOE विधेयक को जेपीसी को भेजने का प्रस्ताव पारित

संसद के शीतकालीन सत्र 2024 के आखिरी दिन, लोकसभा ने लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने के लिए संविधान संशोधन विधेयक को संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) को भेजने का प्रस्ताव पारित किया.
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ विधेयक पर गठित जेपीसी में कुल 39 सदस्य होंगे, जिनमें से 27 लोकसभा से और 12 राज्यसभा से होंगे.
केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित लोकसभा सांसदों की सूची में शिवसेना (यूबीटी), सीपीआई (एम) और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के एक-एक सदस्य के अलावा भाजपा के दो और समाजवादी पार्टी के एक और सदस्य शामिल होंगे.

प्रस्तावित सदस्यों में प्रियंका गांधी और अनुराग ठाकुर का नाम शामिल

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा, भाजपा के भर्तृहरि महताब और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और पीपी चौधरी भी जेपीसी के लिए प्रस्तावित लोकसभा सदस्यों में शामिल हैं. लोकसभा के लिए चुने गए नामों में 17 भाजपा नीत एनडीए से हैं और इनमें से 12 भाजपा से हैं.
केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने मंगलवार को लोकसभा में संविधान (एक सौ उनतीसवां संशोधन) विधेयक, 2024 और केंद्र शासित प्रदेश कानून (संशोधन) विधेयक, 2024 पेश किया, जिसके पक्ष में 269 और विपक्ष में 198 सदस्यों ने मतदान किया.

राहुल गांधी पर जमकर बरसे बीजेपी नेता

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि कांग्रेस को गृह मंत्री अमित शाह के राज्यसभा भाषण के खिलाफ अपने विरोध के लिए माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा, “भाजपा ने पहले ही अपना इतिहास स्पष्ट रूप से बता दिया है. लेकिन कांग्रेस के पास कहने के लिए कुछ नहीं बचा है, इसलिए वे हाथापाई पर उतर आए हैं. राहुल गांधी खुद एक नेता हैं और उन्हें धक्का-मुक्की करना शोभा नहीं देता. इसलिए, हमारे सांसदों का कहना है कि राहुल गांधी के खिलाफ पुलिस कार्रवाई होनी चाहिए और उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए.”

Parliament Winter Session, यह सरकार डरी हुई है- प्रियंका गांधी

शुक्रवार को संसद परिसर से बाहर निकलते हुए कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार “डरी हुई है”. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “यह सरकार अडानी मामले पर चर्चा करने से डरी हुई है. यह किसी भी चर्चा से डरी हुई है. वे जानते हैं कि अंबेडकर जी के लिए उनकी सच्ची भावनाएँ सामने आ चुकी हैं. इसलिए, वे अब विपक्ष से डरे हुए हैं क्योंकि हम इस मुद्दे को उठा रहे हैं। इस मामले से राष्ट्रीय हित जुड़ा हुआ है. हमारा संविधान अंबेडकर जी, इस देश के लोगों और हमारे स्वतंत्रता संग्राम ने दिया है. उनका ऐसा अपमान भारत बर्दाश्त नहीं करेगा.”

ये भी पढ़ें-Parliament Ruckus: संसद में हाथापाई को लेकर भाजपा, कांग्रेस के मामले अपराध शाखा को…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news