Friday, December 13, 2024

संसद में शुरु हुई संविधान पर बहस, राजनाथ सिंह बोले हमारा संविधान किसी एक पार्टी का नहीं …

Parliament debate : देश में हमारे संविधान को लेकर एक व्यापक बहस छिड़ी हुई है. राजनातिक पार्टियों लगातार आरोप लगा रही है कि देश में संविधान के अनुरुप काम नहीं हो रहा है. विपक्ष लगातार सरकार से मांग कर रहा था कि संसद में संविधान पर एक व्यापर बहस हो. इस देखते हुए केंद्र की सरकार ने संसद में संविधान पर बहस के लिए दो दिन का खास समय रखा है, जिसमें सरकार अपना पक्ष रखेगी वहीं विपक्ष भी  संविधान को लेकर अपनी चिंताओं सामने रखेगा. संसद में लोकसभा के लिए अगले दो दिन, 13 और 14 दिसंबर काफी अहम होने वाले हैं.क्योंकि दोनों दिन संविधान पर चर्चा होनी है.

Parliament debate

शुक्रवार को शीतलकालीन सत्र के 14वें दिन आज से लोकसभा में संविधान पर चर्चा शुरू हो गई है. चर्चा कि शुरुआत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की है.

राजनाथ सिंह ने शुरु की संसद में बहस   

बहस की शुरुआत करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ये संविधान किसी एक पार्टी की बनाई हुई नहीं है. राजनाथ सिंह ने कांग्रेस का  म लिये बिना कहा कि एक पार्टी ने संविधान के बनने की प्रक्रिया को हाईजैक करने की कोशिश की, लेकिन हमारा संविधान किसी एक पार्टी की देन नहीं है. ये संविधान भारत के लोगों के द्वारा, भारत के लोगों के अनुरूप बनाया गया एक दस्तावेज है. पश्चिमी देशों में नाइट वॉचमैन स्टेट का कॉन्सेप्ट ( धारणा) है. जिसका अर्थ है सरकार का दायित्व लोगों को सुरक्षा प्रदान करने तक सीमित रहे.लेकिन हमारे संविधान में राजधर्म की बात कही गई है. हमारे यहां का  राजा भी राजधर्म से बंधा होता है. राजा की शक्तियां जन कल्याण के लिए है. कमजोर वर्गों की रक्षा के लिए है. हमारा संविधान नागरिकों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. हमारा संविधान नागरिकों के समग्र विकास में रास्ते में आने वाली बाधाओं को हटाने का निर्देश देता है.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news