Thursday, March 27, 2025

IPL 2026 में पाकिस्तानी खिलाड़ी का खेलने का दावा, यूके नागरिकता से बढ़ेगा रास्ता

Mohammad Aamir: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत साल 2008 में हुई थी. ये लीग अब दुनिया की सबसे अमीर स्पोर्ट्स लीगों में से एक बन चुकी है. IPL के पहले सीजन में पाकिस्तान के खिलाफ भी खेलते हुए नजर आए थे. लेकिन 2008 में हुए मुंबई आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों को इस लीग में खेलने से बैन कर दिया गया था. लेकिन IPL के अगले सीजन में एक पाकिस्तान खिलाड़ी खेलता हुआ नजर आ सकता है. इस खिलाड़ी ने खुद ये खुलासा किया है.

पाकिस्तानी क्रिकेटर की IPL में खेलने की तैयारी
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. उन्होंने IPL में खेलने की इच्छा जाहिर की है. मोहम्मद आमिर ने खुलासा किया है कि वह 2026 में इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने के योग्य होंगे और अगर मौका मिलेगा तो वह इसे आजमाना चाहेंगे. दरअसल मोहम्मद आमिर की पत्नी नरजिस यूके की नागरिक हैं. आमिर भी यूके में रहते हैं. ऐसे में उन्होंने यूके की नागरिकता के लिए आवेदन कर रखा है. अगर उन्हें नागरिकता मिल जाती है तो उनके लिए IPL में खेलने के दरवाजे खुल जाएंगे.

वसीम अकरम और रमीज रजा पर साधा निशाना
मोहम्मद आमिर ने पाकिस्तान शो में कहा, 'अगले साल तक मुझे IPL में खेलने का मौका मिलेगा और अगर मौका मिला तो क्यों नहीं. मैं IPL में खेलूंगा.' इस दौरान जब शो के होस्ट ने आमिर से पूछा, 'जब IPL में खेलने के लिए पाकिस्तान में आपकी आलोचना की जाएगी तो आपकी प्रतिक्रिया क्या होगी?' इस पर आमिर ने कहा, 'IPL में पाकिस्तानी क्रिकेटरों पर बैन लगा दिया गया था, लेकिन हमारे पूर्व क्रिकेटर कमेंट्री कर रहे थे और फ्रेंचाइजी के कोच भी थे.' बता दें, कहीं ना कहीं उन्होंने अपने इस बयान से पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम और रमीज रजा को निशाना साधा. दरअसल, वसीम अकरमकोलकाता नाइट राइडर्स के कोच रह चुके हैं और रमीज रजा ने IPL में कमेंट्री की है.

IPL में पहले भी हुआ है ऐसा
IPL में इससे पहले एक बार ही ऐसा हुआ है जब पाकिस्तानी खिलाड़ी ब्रिटिश नागरिक बनकर इस लीग में खेला था. दरअसल, साल 2012 से लेकर 2015 के बीच पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अजहर महमूद IPL का हिस्सा बने थे. दरअसल, उन्होंने साल 2003 में ब्रिटिश नागरिक इबा कुरैशी से शादी की थी, इसके बाद उन्हें ब्रिटिश नागरिकता मिल गई थी. फिर उन्होंने IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के लिए खेला था.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news