Thursday, December 5, 2024

Pakistan: इमरान खान समर्थक पीटीआई की विरोध रैली के घातक होने पर ‘देखते ही गोली मारने’ का आदेश, 5 की मौत

सोमवार को पाकिस्तान Pakistan में हालात उस वक्त खराब हो गए जब जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थकों ने राजधानी की ओर मार्च किया. जिसे रोकने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे जाने के बाद हिंसा भड़क गई और इसमें कम से कम चार सुरक्षाकर्मियों और एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई. इसके बाद देश की सेना ने प्रदर्शनकारियों को ‘देखते ही गोली मारने’ के आदेश जारी किए.

सोमवार को इमरान समर्थक इस्लामाबाद में दाखिल हुए

इमरान खान की रिहाई की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों ने सोमवार देर रात राजधानी इस्लामाबाद में प्रवेश किया, जिसके बाद झड़पें शुरू हो गईं. प्रदर्शनकारियों ने देशव्यापी आंदोलन को रोकने के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सरकार के प्रयासों को विफल कर दिया.
इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी के नेतृत्व में विरोध मार्च रविवार को शुरू हुआ और सोमवार शाम तक इस्लामाबाद पहुंच गया. मंगलवार को भी विरोध प्रदर्शन जारी रहा और प्रदर्शनकारियों ने राजधानी में कई रणनीतिक इमारतों के करीब डी-चौक तक अपना मार्च फिर से शुरू किया.
पाकिस्तानी अंग्रेजी दैनिक द नेशन के अनुसार, चार पैराट्रूपर्स “शहीद” हो गए थे और सेना को अनुच्छेद 245 के तहत तैनात किया गया था और उसे “देखते ही गोली मारने” का अधिकार दिया गया था

‘सरकार विमानों से प्रदर्शनकारियों रसायन बरसा रही है’

सोशल मीडिया पर वीडियो में दिखाया गया कि इमरान खान के समर्थक भारी सुरक्षा तैनाती के बीच मार्च निकालने के लिए गैस मास्क और सुरक्षात्मक चश्मे पहने हुए थे, जिससे इस्लामाबाद और अन्य शहरों के बीच यात्रा करना लगभग असंभव हो गया था. पंजाब प्रांत में प्रमुख ग्रैंड ट्रंक रोड राजमार्ग के किनारे के इलाकों से एम्बुलेंस और कारों को वापस लौटते देखा गया, जहां सड़कों को अवरुद्ध करने के लिए शिपिंग कंटेनरों का इस्तेमाल किया गया था.
पीटीआई ने घायल प्रदर्शनकारियों के कई वीडियो और तस्वीरें साझा कीं और मंगलवार को एक पोस्ट को फिर से साझा किया जिसमें दावा किया गया था कि “सरकार विमानों से प्रदर्शनकारियों पर रसायन बरसा रही है.”
ऑनलाइन प्रसारित वीडियो में कुछ प्रदर्शनकारियों को कंटेनरों को हटाने के लिए भारी मशीनरी चलाते हुए दिखाया गया है. एसोसिएटेड प्रेस ने पीटीआई के वरिष्ठ नेता कामरान बंगश के हवाले से कहा, “हम दृढ़ हैं और हम इस्लामाबाद पहुंचेंगे, हालांकि पुलिस हमारे मार्च को रोकने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल कर रही है.”
“हम एक-एक करके सभी बाधाओं को पार कर लेंगे, और हमारे समर्थक सड़कों से शिपिंग कंटेनरों को हटा रहे हैं.”

एक साल से ज्यादा से जेल में बंद हैं Pakistan के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान

बंगश ने यह भी कहा कि खान की पत्नी बुशरा बीबी, जिन्हें हाल ही में भ्रष्टाचार के एक मामले में जमानत पर रिहा किया गया है, खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मुख्यमंत्री अली अमीन गंदापुर के साथ मार्च का नेतृत्व करेंगी, जहां खान की पार्टी सत्ता में है.
पूर्व क्रिकेट स्टार इमरान खान एक साल से ज़्यादा समय से जेल में हैं और उन पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के तौर पर उनके कार्यकाल से जुड़े 150 से ज़्यादा मामले चल रहे हैं. इन मामलों में भ्रष्टाचार से लेकर हिंसा भड़काने और सत्ता के दुरुपयोग तक के मामले शामिल हैं.

इस्लामाबाद में स्कूल बंद, मोबाइल सेवाएं बंद

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में स्थानीय प्रशासन की ओर से दिए गए नोटिस के मुताबिक, सुरक्षा कारणों से इस्लामाबाद में सभी शैक्षणिक सुविधाएं बंद कर दी गई हैं. साथ ही, राजधानी में पांच से ज़्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध के साथ-साथ कुछ इलाकों में मोबाइल फोन सेवाएं भी निलंबित कर दी गई हैं.
पंजाब प्रांत के पुलिस प्रमुख उस्मान अनवर ने सोमवार को कहा कि राजधानी के दक्षिण में स्थित इस क्षेत्र में कई घटनाओं में 119 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.

बुशरा बीबी ने प्रदर्शनकारियों को किया संबोधित

इससे पहले सोमवार को इस्लामाबाद से लगभग 50 किलोमीटर (30 मील) दूर, इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी, सिर से पैर तक सफ़ेद बुर्का पहने हुए, एक ट्रक में बैठकर प्रदर्शनकारियों को संबोधित करती हुई नज़र आईं. उन्होंने प्रदर्शनकारियों से अपने लक्ष्य को हासिल करने और खान को रिहा करने के लिए दृढ़ संकल्पित रहने का आग्रह किया. इसके बाद उन्होंने “ईश्वर महान है” का नारा लगाया और चली गईं.

ये भी पढ़ें-अब डिजिटल होगा पैन कार्ड,केंद्रीय कैबिनेट का फैसला, QR CODE के साथ अपग्रेड होंगे कार्ड

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news