Tuesday, June 24, 2025

‘कहां गई दुल्हन?’ दूल्हे के साथ अजीबोगरीब ‘स्कैम’, बारात लेकर पहुंचा और घर ही गायब मिला

- Advertisement -

पंजाब में शादी के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जिसने भी इसके बारे में जाना वो चौंक गया. दरअसल, अमृतसर से एक 40-45 बारातियों से सजी बारात रविवार को मोगा पहुंची थी, लेकिन मोगा में पूरी बारात के होश उड़ गए, क्योंकि बारात जहां पहुंची न वहां शादी की कोई तैयारी दिख रही थी और न ही दुल्हन या उसका परिवार मौजूद था.

ये बारात अमृतसर के सुल्तानविंडी गांव से निकली थी. दूल्हा धूमधाम से बारात लेकर मोगा पहुंचा था और अपने भविष्य के हसीन सपने सजाए हुए था, लेकिन जब बारात मोगा पहुंची तो सबको समझ आया कि धोखाधड़ी हो गई है. जिस मोहल्ले में बारात पहुंची, वहां लड़की की फोटज दिखाई गईं तो सबसे उसे पहचानने से मना कर दिया. मोहल्ला पूरी तरह अनजान था.

दुल्हन का एड्रेस फर्जी निकला

जिस लड़की की फोटोज दिखाई जा रही थीं, उसके नाम का कोई घर उस मोहल्ले में था ही नहीं और न ही शादी की कोई तैयारी थी. दूल्हे की भाभी ने बताया कि रिश्तेदारों ने ये रिश्ता तय करवाया था. दोनों (लड़का-लड़की) वीडियो कॉल पर बात करते थे. लड़की ने बताया था कि वो यूके की रहने वाली है. उसने शादी की सारी तैयारियों पर बात की थी. इतना ही नहीं बारात का वैन्यू भी उसी ने बताया था, लेकिन झूठ निकला.

पूरे मोगा में लगाए चक्कर, कुछ नहीं मिला

दूल्हे के पिता ने बताया कि वो सुबह से शाम तक पूरे मोगा में चक्कर लगाते रहे, लेकिन लड़की का घर नहीं मिला और न ही वो वैन्यू मिला जो शादी के कार्ड में छपा था. बारातियों ने आसपास के क्षेत्रों में भी पूछा, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला. जिस रॉयल पैलेस में शादी होने की बात कही गई थी, उसके मालिक ने रविवार को उसके यहां किसी शादी की बुकिंग न होने की बात साफ कह दी. इसके बाद साफ हो गया कि ये मामला धोखाधड़ी का है, जिसका पूरा प्लान पहले से बनाया गया.

दूल्हे के परिवार ने पुलिस से इस मामले की गहराई से जांच करने की मांग की है. हालांकि मोगा में इस तरह का ये कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी यहां एक बारात जब दुल्हन के घर पहुंंची थी तो पूरा परिवार गायब था. फिर बारात वापस चली गई थी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news