Nirmala Sitaraman : राज्यों में हो रहे चुनावों के बीच एक बार फिर से इलेक्टोरल बॉड के जरिये चंदा उगाही के मामले ने तूल पकड़ा है. कर्नाटक में बंगलुरु की एक अदालत ने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश दिये हैं. सीतारमण के खिलाफ इलेक्टोरल बॉड के जरिये जबरन वसूली का आरोप लगाते हुए जनाधिकार संघर्ष परिषद के सह-अध्यक्ष आदर्श अय्यर ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसपर सुनवाई करते हुए अदालत ने ये आदेश दिया है. अदालत ने बैंगलुरु के तिलक नगर पुलिस को FIR दर्ज करने के आदेश दिये हैं.
Nirmala Sitaraman चुनावी बॉड के जरिये जबरन वसूली का आरोप
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के खिलाफ चुनावी बॉन्ड के जरिए कथित तौर पर जबरन वसूली के आरोप में FIR दर्ज करने का आदेश बेंगलुरु की पीपुल्स रिप्रेजेंटेटिव कोर्ट ने दिया है. जनाधिकार संघर्ष परिषद (जेएसपी) के सह-अध्यक्ष आदर्श अय्यर ने इस मामले में केंद्रीय मंत्री के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश देने की मांग की थी.
आदर्श अय्यर ने कई नेताओं-अधिकारियो पर लगाये हैं आरोप
जनाधिकार संघर्ष परिषद (जेएसपी) के सह-अध्यक्ष आदर्श अय्यर का आरोप है कि चुनावी बॉन्ड के जरिए लोगो को धमका कर जबरन उनसे वसूली की गई. आदर्श अय्यर ने पिछले साल अप्रैल में ACMM कोर्ट में कई राजनेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने की माग की थी. इसमें केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, ईडी अधिकारियों, बीजेपी के कई और नेता और कर्नाटक में बीजेपी के तत्कालीन अध्यक्ष नलिन कुमार कटील और बी वाई विजयेंद्र के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. पीपुल्स रिप्रेजेंटेटिव कोर्ट ने शिकायत पर सुनवाई करते हुए बेंगलुरु पुलिस को तिलक नगर थाने में चुनावी बॉन्ड के जरिए जबरन वसूली का मामला दर्ज करने का निर्देश दिया है.