Pashupati Paras : लोक जनशक्ति पार्टी के नेता पशुपति पारस ने अब बिहार में एनडीए सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है . पशुपति पारस ने मंगलवार को पटना में दलित समुदाय से आने वाले चौकीदार- दफेदारों के समर्थन में धरना देते नजर आये. पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस गर्दनीबाग में धरने पर बैठ गए. यहां पशुपति पारस के साथ दलित सेना के कई नेता भी मौजूद रहे. धरना प्रदर्शन के दौरान पशुपति पारस ने ना केवल नीतीश सरकार पर बल्कि अपने भतीजे चिराग पासवान पर भी जम कर निशाना साधा.

Pashupati Paras : चौकीदारों-दफेदारों के लिए नौकरी की मांग
एलजेपी नेता पशुपति पारस ने सरकार से मांग की कि कम से कम इन परंपरागत रुप से का करने वालों को अस्थाई नौकरी दिया जाए क्योंकि ये और इनके पूर्वजों हमेशा से यहीं काम करते आये हैं. पशुपति पारस नन कहा कि ये लोग हमारे गांव जवाहर में दफेदारी और चौकीदारी करते आए हैं, इनका हक कोई नहीं छीन सकता है. ये दलितों का अधिकार है. इन नौकरियां पर पासवान जातियों का अधिकार हैं. इसे किसी और जाति को नहीं दिया जा सकता है.
पशुपति पारस की सरकार को चुनौती
पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस और उनके साथ आये तमाम समर्थकों ने सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि सरकार इन दलितों को नौकरी दें नहीं तो आगे आमरण अनशन होगा.अपनी मांगों के साथ पशुपति पारस ने पटना के गर्दनीबाग में एकदिवसीय धरना दिया. इस धरन के दौरान पशुपति पारस ने राज्य सरकार को ये चुनौती दी कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो आंदोलन को और अधिक उग्र किया जायेगा.