मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम में गौ तस्करी के मामले में मारपीट और एक व्यक्ति की मौत हो गई है.
मामला मंगलवार देर रात का है. होशंगाबाद के नर्मदापुर में दो लोग एक ट्रक में गौवंश लेकर जा रहे थे. रास्ते में 10-12 लोगों ने ट्रक को रोका और उनके साथ मारपीट की. मारपीट इतनी बुरी तरह से की गई है कि एक व्यक्ति की मौत हो गई. और बाकी के दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा,जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई .
घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक गुरकरण सिंह ने बताया कि घटना नर्मदापुरम के बराखड़ के पास उस समय हुई जब मंगलवार रात करीब साढ़े 12 बजे अवैध रुप से गौवंश को ढ़ो रहे एक ट्रक को 10-12 लोगों ने रोका और ट्रक में सवार तीन लोगों के साथ मारपीट की .तीनों व्यक्ति महाराष्ट्र के अमरावती के रहने वाले थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इस घटना भीड़ के इंसाफ करने के तरीके ने पुलिस प्रशासन की नाकामी सामने ला कर रख दी है. लोग कानून को अपने हाथों मे लेकर खुद न्यायाधीश बन इंसाफ करने से नहीं चूक रहे हैं.